असम: गलत दिशा में आ रही गाड़ी ने स्कूटी में मारी टक्कर, तीन की मौत

असम के जोरहाट (Jorhat of Assam) में एक भीषण सड़क हादसे (Horrific accident) में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
जोरहाट में भीषण हादसे में 3 की मौत. (Representative image) जोरहाट में भीषण हादसे में 3 की मौत. (Representative image)

aajtak.in

  • जोरहाट,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • जोरहाट जिले के मरियानी अंचल में हुआ हादसा
  • लोगों ने आक्रोश में आकर वाहन में कर दी तोड़फोड़

असम के जोरहाट (Jorhat of Assam) जिले के मरियानी अंचल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बारे में सूचना मिलने पर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने आक्रोशित होकर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन में तोड़फोड़ कर दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, नगालैंड के डिमापुर से मरियानी के रास्ते मकोकचुंग जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही रास्ते के किनारे जा रहे अन्य एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: हिंडन नहर में गिरी कार, शादी में शामिल होने आए तीन युवकों की मौत

आक्रोशित लोगों ने गाड़ी तोड़ी, किया पथराव

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर स्कूटी में टक्कर मारने वाले वाहन को तोड़कर नष्ट कर दिया. इसके साथ ही घटना के विरोध में पथराव किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट: पुर्ण बिकाश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement