असम राइफल्स ने रविवार को मिजोरम के सैहा जिले में हथियार और विस्फोटक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबल की टीम ने गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद किए सामान को पुलिस को सौंप दिया है.
सुरक्षा बल ने एक आधिकारिक नोट पर जानकारी देते हुए बताया कि नियावत्लांग गांव में हथियारों और विस्फोटकों की आवाजाही की खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स ने 06 अप्रैल 25 को अभियान चलाया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से 122 डेटोनेटर, 94 जिलेटिन की छड़ें, आठ मीटर सेफ्टी फ्यूज, एक 12 बोर राइफल और गोला-बारूद बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद सामान को मिजोरम पुलिस को सौंप दिया गया है.
भीड़ ने फूंका बीजेपी नेता का घर
वहीं, रविवार देर शाम को उग्र भीड़ ने मणिपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली मककमयूम के घर को आग लगा दी. माना जा रहा है कि उग्र भीड़ ने मककमयूम के घर पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. भीड़ द्वारा घर पर हमला किए जाने के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली मककमयूम ने माफी मांगी है.
इसके अलावा 2 अप्रैल को असम राइफल्स ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 12.54 करोड़ रुपये मूल्य की 42,000 मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की थीं. इससे पहले 31 मार्च को असम राइफल्स ने आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मिजोरम के चम्फाई जिले में एक ज्वाइंट ऑपरेशन में 39 लाख रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद की थी.
24 मार्च को असम राइफल्स ने भूमि सीमा शुल्क स्टेशन, ज़ोखावथर के साथ एक संयुक्त अभियान में मिजोरम के चम्फाई जिले में 491 विदेशी मूल की ई-सिगरेट, विदेशी मूल की सिगरेट के चार केस और 42 कार्टन तथा कोरियाई सोजू के 10 केस बरामद किए थे.
22 मार्च को असम राइफल्स ने सीमा शुल्क निवारक बल के साथ संयुक्त अभियान में मिजोरम के चम्फाई जिले में 1.008 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सुपारी बरामद की.
19 मार्च को असम राइफल्स ने सिलचर से 2.97 करोड़ रुपये मूल्य की याबा टैबलेट बरामद की. 28 फरवरी को असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मिजोरम के चम्फाई जिले में 60.63 करोड़ रुपये मूल्य की 20.209 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त कीं.
बेबी शिरीन