असम में 1 नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म करने पर विचार

असम सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है. कहा जा रहा है कि राज्य एक नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियों को खत्म कर सकता है.

Advertisement
असम में 1 नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म करने पर विचार असम में 1 नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म करने पर विचार

हेमंत कुमार नाथ

  • गुवाहाटी,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • असम में 1 नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म करने पर विचार
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो सकता है फैसला

देश में कोरोना के मामले अब कम हैं. दूसरी लहर के दौरान मची तबाही के बाद देश फिर पटरी पर लौट रहा है. मामले भी कम हो गए हैं और टीकाकरण की गति भी काफी तेज दिख रही है. इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए असम सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है. कहा जा रहा है कि राज्य एक नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियों को खत्म कर सकता है.

Advertisement

असम में खत्म हो जाएंगी कोरोना पाबंदियां?

अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कर दिया है कि सरकार ऐसा करने की तैयारी कर रही है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम सीएम ने कहा कि राज्य सरकार एक नवंबर से सभी कोरोना पाबंदियों को खत्म करने पर विचार कर रही है. सरकार का प्रयास है कि अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाए.

सोमवार को World Tourism Day कार्यक्रम में शिरकत करने वाले असम सीएम ने वैसे तो कई मुद्दों पर अपनी सरकार का आगे का रोडमैप समझाया. लेकिन उनका सबसे ज्यादा फोकस असम पर्यटन पर रहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल से कोरोना का डर कम हो जाएगा और सभी घूमने के लिहाज से घर से बाहर निकलेंगे. उनकी नजरों में दो साल बाद टूरिज्म इंडस्ट्री में जबरदस्त बूम देखने को मिलेगा.

Advertisement

असम सरकार का बड़ा ऐलान

अब असम सीएम ने कार्यक्रम में अपनी भविष्य की नीति तो बताई ही, लेकिन लॉकडाउन की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को हुए नकुसान की भरपाई का खाका भी तैयार कर दिया. सीएम ने ऐलान किया कि अब राज्य में टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा 142 टूर ऑपरेटर्स को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं 605 टूर गाइड को भी 25,000 रुपये देने की तैयारी है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब असम की हर खूबसूरत जगह को लोगों द्वारा एक्सप्लोर किया जाना चाहिए. उनकी नजरों में अब असम पर्यटन को सिर्फ Kaziranga National Park तक सीमित नहीं किया जा सकता है. राज्य की संस्कृति, खाना, हैंडलूम पर भी लोगों की नजर जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement