अमेरिका की एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी अफवाह के बाद महिला के खिलाफ चली गंदी साजिश

असम के तिनसुकिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को एक महिला की मॉर्फ की गई और AI से बनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
वॉट्सएप पर शेयर किया अश्लील वीडियो. (Representational image) वॉट्सएप पर शेयर किया अश्लील वीडियो. (Representational image)

aajtak.in

  • डिब्रूगढ़ (असम),
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

असम के तिनसुकिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को एक महिला की मॉर्फ की गई और AI से बनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला की पुरानी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें अश्लील कंटेंट में बदला और उसे ऑनलाइन फैलाया.

Advertisement

अमेरिका में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की बात आई थी सामने
डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) सिजल अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी एडिट की गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं, जिनसे उसकी बदनामी हो रही है. पीड़िता हाल ही में उस वक्त चर्चा में आई थी जब उसकी एक तस्वीर एक एडल्ट फिल्म अभिनेता के साथ वायरल हुई थी और दावा किया गया था कि वह अमेरिका में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो गई है.

जांच के दौरान पुलिस को एक इंस्टाग्राम पेज का लिंक मिला, जिससे आरोपी की पहचान हुई. मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी को शनिवार रात तिनसुकिया से गिरफ्तार किया गया.

10 लाख रुपये की कमाई की
पुलिस के अनुसार आरोपी एक मैकेनिकल इंजीनियर है और पीड़िता से पहले से जान-पहचान रखता था. उसने निजी कारणों से शुरुआत में महिला को परेशान करने के लिए यह हरकत की थी, लेकिन बाद में उसने इसी कंटेंट से पैसा कमाना शुरू कर दिया. वह इन अश्लील वीडियो और तस्वीरों को एक सब्सक्रिप्शन आधारित वेबसाइट पर अपलोड करता था, जहां लोगों को कंटेंट देखने के लिए पैसे देने पड़ते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इससे करीब 10 लाख रुपये की कमाई की.

Advertisement

लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क जब्त
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क सहित कई डिजिटल सबूत जब्त किए हैं. मामले की जांच में साइबर एक्सपर्ट समेत कई एजेंसियों की मदद ली जा रही है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें और अनजान स्रोतों से मिलने वाली जानकारी को बिना पुष्टि के न फैलाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement