असम के गिरफ्तार शख्स की मिजोरम की जेल में मौत, दोनों राज्यों के बीच तनाव

असम के कछार जिले के रहने वाले एक शख्स की सोमवार को मिजोरम में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

Advertisement
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो) असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • मिजोरम में असम के एक व्यक्ति मौत
  • दोनों राज्यों की सीमा पर तनाव के हालात
  • सर्बानंद सोनोवाल ने अमित शाह को लिखा पत्र

असम के कछार जिले के रहने वाले एक शख्स की सोमवार को मिजोरम में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

बताया जा रहा है कि असम का एक शख्स रविवार शाम सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुआ तो उसे वहां पर गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसकी वजह से उत्तर-पूर्व के दोनों राज्यों के बीच तनाव और बढ़ गया है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मिजोरम के सीमावर्ती कोलासिब जिले के एसपी वनलालफाका राल्टे ने बताया कि नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले इंताजुल लस्कर को असम से आते समय रोका गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं असम पुलिस ने दावा किया है कि इंताजुल जंगल में लकड़ी बीनने गया था, जहां से वह गुम हो गया. उसके लापता होने की एक रिपोर्ट असम के ढोलाई थाने में दर्ज है. असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह इंताजुल के कोलासिब पुलिस के हिरासत में होने का पता चला. फिर बाद में जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मसले को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. तनाव के मद्देनजर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और हालात की जानकारी दी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement