असम के कछार जिले के रहने वाले एक शख्स की सोमवार को मिजोरम में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
बताया जा रहा है कि असम का एक शख्स रविवार शाम सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुआ तो उसे वहां पर गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसकी वजह से उत्तर-पूर्व के दोनों राज्यों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मिजोरम के सीमावर्ती कोलासिब जिले के एसपी वनलालफाका राल्टे ने बताया कि नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले इंताजुल लस्कर को असम से आते समय रोका गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं असम पुलिस ने दावा किया है कि इंताजुल जंगल में लकड़ी बीनने गया था, जहां से वह गुम हो गया. उसके लापता होने की एक रिपोर्ट असम के ढोलाई थाने में दर्ज है. असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह इंताजुल के कोलासिब पुलिस के हिरासत में होने का पता चला. फिर बाद में जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस मसले को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. तनाव के मद्देनजर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और हालात की जानकारी दी है.
aajtak.in