'भूल गए वह खुद बेल पर हैं...', राहुल गांधी के जेल भेजने वाले बयान पर असम CM हिमंता का पलटवार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. उस वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, किसान हैं और कांग्रेस-RJD के वोटर शामिल हैं.

Advertisement
राहुल गांधी और हिमंता सरमा में जुबानी जंग (File photo: PTI) राहुल गांधी और हिमंता सरमा में जुबानी जंग (File photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जेल भेजने वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है. हिमंता ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ इतना कहने के लिए असम आए हैं, लेकिन वह भूल गए कि देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में खुद जमानत पर हैं. एक अन्य बयान में हिमंता ने कहा कि वह चुनाव हार चुके हैं, मैं क्यों अपना वक्त उनपर बर्बाद करूं. सरमा ने कहा कि अब उनकी कोई अहमियत नहीं है.

Advertisement

क्या था राहुल गांधी का बयान?

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के चायगांव में एक बैठक के दौरान हिमंता पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे. ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है.'

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी एक अनगाइडेड मिसाइल', झारखंड में बोले सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

राहुल गांधी ने कहा, 'ये व्यक्ति 24 घंटे असम की जमीन चोरी करता है, कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है. आज जो असम में हो रहा है, वही पूरे देश में हो रहा है. यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं.'

Advertisement

'पूरे देश में विचारधारा की लड़ाई'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'वह (हिमंता) जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे. उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा. आप लोग कांग्रेस पार्टी के शेर-शेरनियां हैं. शेर और शेरनियां किसी से भी नहीं डरते हैं. आपके DNA में कांग्रेस की विचारधारा है.'

ये भी पढ़ें: 'वो खुद कमाकर नहीं खा सकते, मां के ऊपर बोझ हैं...', राहुल गांधी पर भड़के असम CM हिमंता

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ RSS की नफरत और हिंसा की विचारधारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस की सत्य और अहिंसा की विचारधारा है, जो सभी को जोड़ने वाली है. उन्होंने कहा, 'मैं जो बोलता हूं, वो होता है. मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत GST के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा.'

वोटर लिस्ट जांच पर उठाए सवाल

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. उस वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, किसान हैं और कांग्रेस-RJD के वोटर शामिल हैं. हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इनपर दबाव बना रहे हैं.'

Advertisement

राहुल ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और यहां के मतदाताओं से कहना चाहता हूं, जो इन्होंने महाराष्ट्र में किया, जो काम ये बिहार में कर रहे हैं, वही काम ये लोग असम में भी करेंगे, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.'

Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement