राजस्थान, एरिया के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य. इस साल यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. और जब चुनाव हो तो बजट बहुत ही ज़्यादा इंपोर्टेंट हो जाता है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे का बजट पेश किया, मगर राजस्थान विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट भाषण के दौरान सदन को स्थगित करना पड़ गया. हुआ ये कि सीएम 8 मिनट तक जो बजट पढ़ते रहे वो पुराना निकला. वो तो भला हो कांग्रेस के चीफ़ व्हिप महेश जोशी का जिन्होंने गहलोत को हौले से टोका. जब तक सीएम गहलोत को एहसास हुआ कि ये तो एकदम ब्लंडर हो गया तब तक विपक्ष बांहें चढ़ा चुका था. हंगामा थामने के लिए सदन की कार्यवाही को कुछ देर रोकना पड़ा. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस लापरवाही पर अशोक गहलोत को घेर लिया. उसके बाद अशोक गहलोत भी 'सॉरी' कहते दिखे और इसे ह्यूमन एरर करार दिया.
जैसे तैसे हंगामा शांत हुआ तो मुख्यमंत्री ने दोबारा बजट भाषण शुरू किया और इस बार सब शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. तो चुनावी साल में गहलोत के पिटारे से क्या क्या निकला है, नए ज़िले बनाने की जो चर्चा थी, उसको लेकर क्या घोषणाएं हुईं और सचिन पायलट के प्रभाव वाले इलाक़ों को क्या मिला, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम का फीता काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. योगी सरकार की तरफ से आयोजित किए गए इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 16 देशों की 304 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. समिट को सफल बनाने और निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए योगी सरकार के कई मंत्रियों ने करीब तीन महीने तक कई देशों का दौरा किया, कई जगहों पर परेड और रोड शो वगैरह भी किए. तो इस समिट में देश के कौन कौन से बड़े उद्योगपति शामिल हुए और कहाँ कितना निवेश करने का ऐलान हुआ. साथ ही फॉरेन इन्वेस्टमेंट को लेकर क्या बड़ी घोषणाएं हुईं और पिछले कुछेक सालों में जो वायदे हुए थे इन्वेस्टमेंट के, उनमें से कितने धरातल पर उतरे, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.
आज इंडिया की लॉटरी लग गई. ये कहने की वजह बड़ी पुख्ता है. जम्मू कश्मीर की धरती में लिथियम का इतना बड़ा भंडार जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मिला है जितना दुनिया के कम ही देशों के पास है. कम क्या सिर्फ चिले के पास है जो इस मामले में नंबर वन देश है. अब तक की जानकारी ये है कि रियासी नाम की जगह पर करीब 60 लाख टन के भंडार मिले हैं, और ये 2021 में कर्नाटक में पाए गए लिथियम भंडार से बहुत ज़्यादा है. वहां बस 1600 टन मिला था.
लिथियम को व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है क्योंकि आज कैमरा, मोबाइल, लैपटॉप, ब्लूटूथ, खिलौनों से लेकर बहुत सारी चीज़ों में लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल होता है. यहां तक कि इलैक्ट्रिक व्हीकल्स में भी. तो पूरी दुनिया में इसके यूज़ का नतीजा ये है कि हर देश लिथियम का खरीदार है. भारत खुद चौथा सबसे बड़ा इंपोर्टर है. माना जाता है कि यूक्रेन में लिथियम के सबसे बड़े रिज़र्व हैं और रूसी हमले के पीछे कई कारणों में एक ये भी है कि वो इन रिज़र्व्स पर कब्ज़ा चाहता है. बड़े बड़े देशों को आज लिथियम के लिए साउथ अमेरिका के देशों का मुंह जोहना पड़ता है पर अब उम्मीद बंधी है कि भारत इस मामले में क्रांति कर देगा. तो मॉनिटरी तौर पर कितना फायदा फ्यूचर में होनेवाला है? ये भंडार जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया खोजता कैसे है और क्या लिथियम के अलावा भी कुछ मिला है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते इंडियन बन गए हैं. उन्होंने आज 120 रनों की शानदार पारी खेली. टीम की बढ़त को आगे ले जाने में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की हाफ सेंचुरीज का भी बड़ा रोल रहा. उम्मीद के मुताबिक खेल के दूसरे दिन भी स्पिनरों का जलवा बरकरार रहा, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्युटांट टॉड मर्फ़ी ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए. स्टंप्स तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं और इस तरह 144 रनों की लीड हासिल कर ली है. क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जमे हुए हैं.
उधर दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका में आज से विमेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, टूर्नामेंट का पहला मैच रात साढ़े दस बजे से मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत सन्डे 12 फ़रवरी को करेगी पाकिस्तान के ख़िलाफ़. आपको याद दिला दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फ़ाइनल खेली थी, और इस बार भी इस टीम को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. तो 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में सुनिए मेन्स और विमेंस टीम पर बातचीत.
कुमार केशव / Kumar Keshav