चेहरे की पहचान-बायोमेट्रिक पर लगे रोक, संसद में बिल लाएंगे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कहा गया है कि वह इस बार संसद सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे, जिसके तहत बायोमेट्रिक सर्विलांस पर रोक लगाने की मांग की जाएगी.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • संसद के सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे ओवैसी
  • चेहरे की पहचान-बायोमेट्रिक पर रोक की मांग
  • प्राइवेसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार: ओवैसी

हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्राइवेसी के मसले पर बड़ा फैसला लिया है. आने वाले संसद के सत्र में ओवैसी एक प्राइवेट मेंबर बिल लाने की तैयारी में हैं, जिसमें चेहरे की पहचान और रिमोट बायोमेट्रिक सर्विलांस पर बैन लगाने की मांग की जाएगी.

असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्राइवेसी मौलिक अधिकार है. AIMIM सांसद बोले कि ऐसे में अगर हमारी जानकारी को बिना हमारी जानकारी के इस्तेमाल किया जाता है, तो ये संविधान का उल्लंघन होगा. यही कारण है कि मैं इस तरह का बिल ला रहा हूं.

हैदराबाद सांसद ने कहा कि इस तरह की तकनीक का पूरा बेस सिर्फ डाटाबेस पर आधारित है, ऐसे में ये सही तरीका नहीं हो सकता है. ओवैसी ने मांग की है कि इस वक्त देश में एक डाटा प्रोटेक्शन बिल की जरूरत है. लेकिन इस सबके बावजूद केंद्र सरकार ने एक कमजोर बिल देश के सामने रखा है.

Advertisement


आपको बता दें कि इससे पहले भी विपक्ष के कई नेताओं द्वारा एक मजबूत डाटा प्रोटेक्शन की मांग की जाती रही है, ताकि प्राइवेसी को लेकर चिंता ना हो. हाल ही के वक्त में जब केंद्र की ओर से आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की गई थी, तब भी प्राइवेसी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे.

इसके अलावा हाल ही में जिस तरह से फेसबुक का विवाद सामने आया है, उसको लेकर भी लगातार सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले संसद के सत्र में इन मसलों को लेकर विवाद दिख सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement