दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को 'ग्रीन दिल्ली ऐप' (Green Delhi App) को लॉन्च किया. केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप के जरिए सभी लोग प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की जानकारी सरकार को दे सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रदूषण से लड़ने के लिए सरकार सभी को इस मुहिम से जोड़ना चाहती है. क्यूंकि जनता की सहायता के बिना कोई बड़ा बदलाव नहीं आ सकता.'
'ग्रीन दिल्ली ऐप' फिलहाल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है. जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप की मदद से जनता किसी भी तरह के प्रदूषण की शिकायत कर सकती हैं. इस एप से उस शिकायत वाली जगह की लोकेशन ट्रैक हो जाएगी और शिकायत संबंधित एजेंसी तक पहुंच जाएगी.
शिकायत को सुलझाने के लिए एक टाइम लाइन फिक्स की गई है. जब तक शिकायतों का हल नहीं निकलता तब तक ग्रीन रूम से लगातार नजर रखी जाएगी. कहा जा रहा है की इसके लिए 60 ग्रीन मार्शल नियुक्त किए गए हैं जो ग्रीन दिल्ली एप की शिकायतों पर काम करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कूड़ा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल इत्यादि जैसी प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की तस्वीर खींचकर या उसका वीडियो बनाकर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. जिससे प्रदूषण से संबंधित समस्याओं का समाधान निर्धारित समय के अंतराल किया जाएगा.
ग्रीन दिल्ली ऐप की खासियत
aajtak.in