अरुणाचल के तवांग जिले ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस वजह से गिनीज बुक में आया नाम

अरुणाचल प्रदेश का तवांग जिला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. दरअसल, यहां सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान सीएम खांडू ने कहा कि पहाड़ियों में बेहतर सड़कों के साथ सड़क सुरक्षा के उपायों पर जागरूकता और यातायात के नियमों का पालन करना और भी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान बाइक रैली निकाली गई सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान बाइक रैली निकाली गई

aajtak.in

  • तवांग,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

चीन के बॉर्डर से सटा अरुणाचल प्रदेश का तवांग जिला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. दरअसल यहां सड़क सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान 2350 हेलमेटों का इस्तेमाल कर 'जय हिंद' लिखा गया था.

सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने की. इसके बाद हेलमेटों के इस्तेमाल से जय हिंद बनाया गया. तवांग और पश्चिम कामेंग जिले के विधायकों के साथ सीएम खांडू ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

Advertisement

अमेजिंग नमस्ते फाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से विश्व रिकॉर्ड बनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई. इस दौरान 'लक्ष्य' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

अमेजिंग नमस्ते फाउंडेशन के अध्यक्ष खांडू और अतुल कुलकर्णी ने संयुक्त रूप से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि स्वप्निल डांगोरिकर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
इस अवसर पर सीएम खांडू ने कहा कि पहाड़ियों में बेहतर सड़कों के साथ सड़क सुरक्षा उपायों पर जागरूकता और यातायात नियमों का पालन करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

उन्होंने कहा कि युवा अच्छी सड़कों पर तेज ड्राइव करते हैं. अक्सर यह पाया गया है कि हादसों का बड़ा कारण ओवर-स्पीडिंग है. विश्व रिकॉर्ड बनने से लोगों का ध्यान सड़क सुरक्षा औऱ हेलमेट के इस्तेमाल की ओर आकर्षित होगा. 

(रिपोर्ट- युवराज मेहता)

ये भी देखें
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement