कुलगाम में पलटी सेना की गाड़ी, एक जवान की मौत, 13 लोग हुए घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक जवान की मौत हो गई. इस हादसे में कुल 13 लोग घायल हो गए जिसमें 9 सेना के जवान और चार आम नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना सड़क संकरी होने और फिसलन की वजह से हुई. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की व्यापक जांच की जाएगी.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कुलगाम,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, डीएच पोरा इलाके में सेना की एक गाड़ी पलट गई जिस वजह से सेना के 9 जवान और चार नागरिक घायल हो गए.

घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का वाहन एक ऑपरेशनल मूवमेंट के दौरान सड़क से फिसलकर पलट गया. 

Advertisement

घटना की पुष्टि सेना के श्रीनगर स्थित 15वीं चिनार कोर ने की है. चिनार कोर के अनुसार, 'दुर्भाग्य से इस घटना में एक सिपाही ने अपनी जान गंवा दी, जबकि कुछ जवान घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सभी जवानों की स्थिति अब स्थिर है.'

घटना की सूचना मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच के अनुसार, सड़क पर फिसलन के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सेना के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

हादसे में जान गंवाने वाले जवान की पहचान की जा रही है और सेना ने उनके परिवार को इस हादसे की सूचना दे दी है. जवान की शहादत पर सेना ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि शहीद के परिवार के साथ सेना की पूरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

डीएच पोरा इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके की सड़कें संकरी और फिसलन भरी हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है. लोगों ने प्रशासन से इन सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की अपील की है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा मानकों को और बेहतर किया जा सके.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement