लद्दाख की धरती से चीन पर बोले आर्मी चीफ नरवणे- नियंत्रण में स्थिति, चुनौती के लिए तैयार

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, उन्होंने कहा, चीन की सेना ने अपनी सीमा में काफी निर्माण कार्य किया है, लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

Advertisement
army chief mm naravane army chief mm naravane

मंजीत नेगी

  • लद्दाख ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • दो दिन के दौरो पर लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ
  • आर्मी चीफ बोले- चीन से बातचीत जारी, जल्द सुलझेंगे विवाद

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, उन्होंने कहा, चीन की सेना ने अपनी सीमा में काफी निर्माण कार्य किया है, लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. 

Advertisement

आर्मी चीफ नरवणे ने कहा, चीन ने और अधिक सैनिकों की तैनाती के लिए अपनी सीमा में बहुत सारा निर्माण कार्य किया है. फॉरवर्ड क्षेत्रों में उन्होंने तैनाती बढ़ाई है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. लेकिन हम उस पर नजर बनाए हुए हैं. ताकि हम जवाब देने के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी आधुनिक हथियारों की तैनाती की है. हम मजबूत स्थिति में हैं. हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. 

सभी स्तरों पर बातचीत जारी
हालांकि, आर्मी चीफ ने बताया कि सीमा पर स्थिति अभी नियंत्रण में है. हम नियमित जांच करते हैं. चीन से सीमा विवाद निपटाने के लिए सभी स्तरों पर बातचीत जारी है. अभी तक 12 दौर की बातचीत हो चुकी है. जल्द ही 13वें दौर की बातचीत होगी. हमें उम्मीद है कि जल्द ही सभी मुद्दे निपट जाएंगे. 

Advertisement

पाकिस्तान पर क्या बोले आर्मी चीफ
जनरल नरवणे ने कहा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता काफी अच्छा रहा. लेकिन पिछले 2 महीने से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं. पाकिस्तानी सेना की जानकारी के बिना घुसपैठ की कोशिशें नहीं हो सकती हैं. पिछले 10 दिन में दो बार सीजफायर उल्लंघन किया गया. हमने हर स्तर पर बात की है और इसपर चिंता व्यक्त की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement