अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एक बढ़िया कदम उठाया है. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को मुफ्त में सैनिटरी पैड अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए प्रत्येक महीने स्कूली छात्रा को 10-10 सैनिटरी पैड देने की घोषणा की है. इस योजना की शुरुआत अगले एकेडमिक सेशन से होगी. इतना ही नहीं, अब सभी सरकारी स्टोर्स पर अच्छी क्वालिटी के सैनिटरी पैड मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लड़कियों के स्वास्थ्य पर फोकस करें
यह सैनिटरी पैड सभी सरकारी शिक्षण संस्थान में कक्षा 7 से 12वीं तक छात्राओं को मुफ्त में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में एक महिला टीचर इस कार्य की देखभाल करेंगी. जिससे स्टोरेज और बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत ना हो. इतना ही नहीं यह महिला टीचर, सभी छात्राओं को प्रयोग किए गए नैपकिन के डिस्पोजल की प्रक्रिया भी समझाएंगी.
सरकार का मानना है कि इस वजह से कई महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर, रिप्रोडेक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन्स, हैपेटाइटिस बी इंफेक्शन, कई तरह के यीस्ट संक्रमण और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. इसलिए आंध्र प्रदेश सरकार ने तय किया है कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए समाज की महिलाओं को बेसिक हाइजीन किट मुहैया कराई जाए.
राज्य सरकार हर साल इस सैनिटरी पैड अभियान के लिए लगभग 41.4 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राज्य के सभी स्कूल, जूनियर कॉलेज और गुरुकुल स्कूल में अगले सेशन से सभी लड़कियों को हर महीने 10 सैनिटरी पैड दिए जाएंगे. कुल मिलाकर एक लड़की को साल में 120 सैनिटरी पैड मिलेंगे. यह सैनिटरी पैड ग्रोसरी दुकान पर भी वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेंगे.
आशीष पांडेय