बैलों ने लोगों को हवा में उछाला... पेट में घुसाए सींग, देखें Video

रविवार को जिले के बाबलेश्वर तालुक में वार्षिक काकंदिकी खारी ग्राम उत्सव का आयोजन किया गया था. हर साल होने वाले इस उत्सव में 8 बैलों को रस्सी से बांधकर उन्हें उकसाया जाता है. इसके बाद बैल लोगों के पीछे भागते है और लोग उनसे बचने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
काकंदिकी खारी ग्राम उत्सव. काकंदिकी खारी ग्राम उत्सव.

सगाय राज

  • विजयपुरा,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

कर्नाटक के विजयपुरा जिले के बाबलेश्वर तालुक में वार्षिक काकंदिकी खारी ग्राम उत्सव के दौरान बैलों के हमले में कई लोग घायल हो गए. कुछ सांडों ने नियंत्रण खो दिया और दौड़ को देखने आए लोगों पर हमला कर दिया. यह काकंदिकी गांव में होने वाला वार्षिक उत्सव है. जहां बैल सवारों के साथ 8 बैलों का समूह वार्षिक उत्सव में भाग लेता है. उत्तर कर्नाटक में काकंदिकी खारी बैल उत्सव बहुत प्रसिद्ध है. इस वार्षिक उत्सव को देखने के लिए बागलकोट, बेलगावी, हुबली, कलबुर्गी और यहां तक कि महाराष्ट्र से भी लोग गांव आते हैं.

Advertisement

दरअसल, रविवार को जिले के बाबलेश्वर तालुक में वार्षिक काकंदिकी खारी ग्राम उत्सव का आयोजन किया गया था. हर साल होने वाले इस उत्सव में 8 बैलों को रस्सी से बांधकर उन्हें उकसाया जाता है. इसके बाद बैल लोगों के पीछे भागते है और लोग उनसे बचने की कोशिश करते हैं. रविवार को भी ऐसा ही किया गया. बैलों को उकसाया गया और लोगों ने भागना शुरू कर दिया. लोग आगे-आगे और बैल उनके पीछे-पीछे भागे. 

देखें वीडियो...

उत्सव के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें देखा जा सकता है कि बैलों लोगों की झुंड पर हमला कर देता है और लोग उनसे बचने की कोशिश कर रहे होते हैं कि सभी कई युवक बैलों के सींग की जद में आ जाते हैं. विशालकाश शरीर वाले ताकतवर बैल अपने सीगों से उठाकर लोगों को हवा में उछाल देते हैं. सींग में फंसने वाला व्यक्ति हवा में गुलाटें खाता हुआ जमीन आ गिरता है और बेहोश हो जाता है. घायल युवक को बचाने के लिए दूसरे लोग बैल के पास आते हैं और उसकी रस्सी खींचकर उसका ध्यान भटकाते हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

9 ग्रामीण हुए घायल, कोई गंभीर घायल नहीं 

बताया गया है कि उत्सव के दौरान 9 लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति के पेट में बैल का सींग लगने से उसको जख्म हो गया था और खून निकल आया था. घायलों का इलाज कराया गया है. वहीं, सामने आया है कि इस उत्सव के लिए पुलिस की परमिशन नहीं ली गई थी. पुलिस केस भी दर्ज नहीं किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement