आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर, सीएम नायडू बोले- पार्टी के सभी सांसद-मंत्री जमीनी स्तर पर हेल्प करें

चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक भी जमीनी स्तर पर जाकर काम करें. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में उनकी भागीदारी की जल्द ही समीक्षा की जाएगी. सीएम ने कहा कि लोगों में हमारे बारे में अच्छी धारणा तभी बनेगी, जब हम सत्ता में रहते हुए प्रभावी तरीके से काम करेंगे.

Advertisement
आंध्र प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं आंध्र प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं

अपूर्वा जयचंद्रन

  • अमरावती,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को तेलुगू देशम पार्टी (TDP) कार्यकर्ताओं को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया. दरअसल, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे भयंकर बाढ़, भूस्खलन के हालात बन गए हैं. इसके साथ ही सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने राज्य में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक टेलीकांफ्रेंस के दौरान निर्देश जारी किए. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की और दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इन राज्यों को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन भी दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि राज्य में अप्रत्याशित बाढ़ ने गंभीर रूप से तबाही मचाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी टीडीपी ने अपने खर्चे पर लोगों की यथासंभव मदद की थी, उन्होंने कहा कि जब भी उनकी पार्टी सत्ता में होती है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाते हैं कि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

TDP प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश देते हुए कहा कि कृष्णा नदी बेसिन पर रहने वाले सभी लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. उन्हें हर संभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की सहायता की जरूरत है, तो संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करें. 

चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक भी जमीनी स्तर पर जाकर काम करें. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में उनकी भागीदारी की जल्द ही समीक्षा की जाएगी. सीएम ने कहा कि लोगों में हमारे बारे में अच्छी धारणा तभी बनेगी, जब हम सत्ता में रहते हुए प्रभावी तरीके से काम करेंगे. 

Advertisement

सीएम नायडू ने कहा कि हुद हुद चक्रवात के दौरान विशाखा क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए हम पूरे एक सप्ताह तक वहां रहे, जिसके बाद 2019 के चुनावों में उन्होंने टीडीपी के चार उम्मीदवारों को चुना और हाल के चुनावों में उन्होंने भारी बहुमत दिया. 

पार्टी कार्यकर्ताओं से रविवार से तीन दिन तक जमीनी स्तर पर काम करने का आह्वान करते हुए चंद्रबाबू ने याद किया कि 30 साल पहले इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन तीन दशकों में उन्होंने कई सकारात्मक और नकारात्मक स्थितियों को देखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बलिदान का अध्ययन किया जा रहा है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement