शाह से मिलकर बोले अमरिंदर- जल्द निकले किसानों की समस्या का हल, राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर इलाके में जारी आंदोलन के बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Advertisement
अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर (फाइल: PTI) अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर (फाइल: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • अमित शाह से मिले पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर
  • किसान आंदोलन के बीच मुलाकात पर नजर
  • बीच का रास्ता निकालें सरकार-किसान: पंजाब सीएम

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर इलाके में जारी आंदोलन के बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पंजाब के सीएम ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच जल्द कोई हल निकलना चाहिए. 

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम इस विवाद का जल्द से जल्द हल चाहते हैं. पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ता दिखा है. हमने गृह मंत्री को अपनी बात बता दी है. 

Advertisement

पंजाब सीएम ने कहा कि उन्होंने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है. अकाली दल के आरोपों पर पंजाब सीएम ने बोलने से इनकार किया.

केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जो आंदोलन जारी है, उसकी अगुवाई पंजाब ही कर रहा है. पंजाब के करीब पचास किसान संगठन दिल्ली, हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं, अब उनको धीरे-धीरे यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के किसानों का समर्थन भी मिलने लगा है.

देखें: आजतक LIVE TV 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को ही दो मृतक किसानों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. गुरजंत सिंह, गुरबचन सिंह नाम के किसानों की मौत जारी किसान आंदोलन में हुई थी.

कैप्टन अमरिंदर ने लगातार केंद्र सरकार से मांग की है कि वो किसानों से बात करे और आंदोलन को खत्म करवाए. बता दें कि पंजाब ही देश में ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले केंद्र के कानूनों के खिलाफ अपनी विधानसभा में बिल पारित किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement