"PM मोदी आदमी को चांद पर भेजने की कोशिश कर रहे हैं, और कांग्रेस...." अमित शाह ने 'INDIA' ब्लॉक पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी एक आदमी को चांद पर भेजने की कोशिश कर रहे हैं, और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे को 20वीं बार लॉन्च करने की कोशिश कर रहीं हैं. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के पास दस साल का रिपोर्ट कार्ड और अगले 25 साल का विजन है.

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' ब्लॉक पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए युवाओं से उन पार्टियों को वोट देने का आग्रह किया जो लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित एक युवा रैली में शाह ने पूछा कि जो पार्टियां अपने संगठनों के भीतर "परिवारवाद" को बढ़ावा देती हैं, वे भला देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं? उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को केवल बीजेपी में ही आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.

Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी एक आदमी को चांद पर भेजने की कोशिश कर रहे हैं, और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को 20वीं बार लॉन्च करने की कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया राहुल को पीएम बनाने की कोशिश कर रहीं हैं और उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य को सीएम बनाना चाहते हैं. 

शाह ने आगे कहा कि शरद पवार अपनी बेटी को सीएम बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं, तो वहीं एमके स्टालिन अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. अमित शाह ने आरोप लगाया कि मोदी का विरोध करने वाली INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां वंशवाद को बढ़ावा देती हैं.

शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने पद छोड़ा था तब देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी. लेकिन इसके बाद यूपीए सरकार ने 10 वर्षों के देश को उसी स्थिति में रखा. शाह ने कहा कि मोदी ने देश को 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी बनाया. अमित शाह ने कहा कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे. 

Advertisement

शाह ने कहा कि पीएम मोदी के पास दस साल का रिपोर्ट कार्ड और अगले 25 साल का विजन है. इससे पहले अमित शाह ने पूर्वी महाराष्ट्र के अकोला में एक बैठक में हिस्सा लिया. शाह ने उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में BJP की चुनावी तैयारियों का भी जायजा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement