ओमिक्रॉन के बीच तमिलनाडु के इस जिले में की गई सख्ती, बिना टीका लिए बाजार में भी एंट्री नहीं

कोरोना का उत्पात देखने के बाद अब देश को इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर सताने लगा है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु में मदुरै के जिला कलेक्टर डॉ. एस अनीश शेखर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया. उन्होंने कहा है कि 12 दिसंबर से जिले के बाजार, होटल, शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, होटल, मैरिज हॉल, और दुकानों सहित 18 सार्वजनिक स्थानों पर बिना टीकाकरण वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

Advertisement
Tamil Nadu Tamil Nadu

अक्षया नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • तमिलनाडु में ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती
  • बिना टीका लिए बाजार में भी एंट्री नहीं

कोरोना का उत्पात देखने के बाद अब देश को इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर सताने लगा है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु में मदुरै के जिला कलेक्टर डॉ. एस अनीश शेखर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया. उन्होंने कहा है कि 12 दिसंबर से जिले के बाजार, होटल, शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, होटल, मैरिज हॉल और दुकानों सहित 18 सार्वजनिक स्थानों पर बिना टीकाकरण वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में ओमिक्रॉन के दो मामले पाए गए हैं और तमिलनाडु से भी दो सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

Advertisement

18 नवंबर को, तमिलनाडु सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1939 के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने नोटिस जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य कर दिया था. 

शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. अनीश शेखर ने कहा कि जिले के लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने के लिए एक सप्ताह का बफर टाइम दिया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण के मामले में जिले का प्रदर्शन खराब रहा है. जिले में केवल 71 प्रतिशत को पहली और 32 प्रतिशत को दूसरी खुराक मिली है और लगभग 3 लाख लोगों को अभी तक एक भी खुराक नहीं मिली है.

जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि जिला प्रशासन द्वारा उल्लिखित 18 स्थानों के अंदर टीकाकरण न कराने वालों को अनुमति है या नहीं. तमिलनाडु में अबतक कोविडृ- 19 के 27,29,061 मामले और 36,513 मौतें सामने आई हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement