सावरकर जयंती आज, सभी भाजपा सांसदों को श्रद्धांजलि के लिए रहना होगा मौजूद

रविवार (28 मई) को वीर सावरकर की जयंती है. उन्हें सुबह 10:30 बजे सेंट्रल हॉल में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. बताते चलें कि कई विपक्षी दलों ने इस बात पर भी विरोध जताया कि भाजपा सरकार सावरकर की जयंती के दिन ही नई संसद का उद्घाटन करने जा रही है.

Advertisement
सावरकर जयंती आज सावरकर जयंती आज

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:04 AM IST

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के भगूर ग्राम में 28 मई 1883 को हुआ था. रविवार (28 मई) को वीर सावरकर की जयंती है. उन्हें सुबह 10:30 बजे नई संसद के सेंट्रल हॉल में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. 

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण भी होना है. सुबह 11 बजे वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी बीजेपी सांसद संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में 'मन की बात' सुनेंगे. सभी बीजेपी सांसदों को सेंट्रल हॉल में मौजूद रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement

नए संसद भवन का उद्घाटन 

‘मन की बात' कार्यक्रम के तुरंत बाद, संसद के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए 11.45 बजे तक सांसदों को अपनी सीट ग्रहण करनी है. इसके अलावा कल ही दोपहर 12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे. उससे पहले सुबह 7 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

दोपहर दो बजे तक चलेंगे कार्यक्रम 

सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक हवन और पूजा होगी. पूजा के लिए पंडाल गांधी मूर्ति के पास लगाया जाएगा. इस मौके पर एक सिक्के और स्टांप को भी रिलीज किया जाएगा. सबसे आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा और इसी के साथ वह नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि लगभग दोपहर 2 से 2.30 बजे तक कार्यक्रम का समापन होगा.

Advertisement

बताते चलें कि कई विपक्षी दलों ने इस बात पर भी विरोध जताया कि भाजपा सरकार सावरकर की जयंती के दिन ही नई संसद का उद्घाटन करने जा रही है. तमाम विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह का विरोध भी किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement