पश्चिम बंगाल: बक्सा टाइगर रिजर्व के अंदर हिरण का शिकार, एक गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक कम से कम तीन से चार लोगों का ग्रुप खाना बनाने की तैयारी कर रहा था. अचानक वनकर्मियों की मौजूदगी का अहसास होने पर एक व्यक्ति जंगल में अपना शरीर ढककर भागने में सफल रहा, लेकिन उनमें से एक को पकड़ लिया गया.

Advertisement
बक्सा टाइगर रिजर्व बक्सा टाइगर रिजर्व

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • अलीपुरद्वार,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के बक्सा बाघ परियोजना के जंगल में शनिवार की रात हिरण को मारने की घटना घटी. इससे पहले छह अगस्त को बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट से पहले जयंती रेंज के जंगल में शिकारियों ने एक हिरण को मार डाला था. बक्सा व्याघ्र परियोजना के पूर्वी प्रभाग अंतर्गत उत्तरी रैदाक रेंज के मयनाबाड़ी जंगल में शनिवार की देर रात फिर एक बार यह घटना घटी. भूटान के पास इस जंगल के बीच में हिरण का शिकार किया गया.

Advertisement

जंगल में गश्त के दौरान वन अधिकारियों को मालूम चला कि शिकारियों द्वारा घने जंगल के अंदर हिरण का मांस पकाया जा रहा है. हिरण का चमड़ा उतारा हुआ शव बरामद किया गया. हिरण की हत्या में शामिल सभी लोग भागने में सफल रहे, लेकिन वनकर्मियों ने जंगल से सटे कार्तिका चाय बागान धोबी लाइन निवासी एक मजदूर अभिराम टोप्पो को पकड़ लिया.

सूत्रों के मुताबिक कम से कम तीन से चार लोगों का ग्रुप खाना बनाने की तैयारी कर रहा था. अचानक वनकर्मियों की मौजूदगी का अहसास होने पर एक व्यक्ति जंगल में अपना शरीर ढककर भागने में सफल रहा, लेकिन उनमें से एक को पकड़ लिया गया. मौके से करीब 20 किलो कच्चा हिरण का मांस बरामद किया गया. खाना पकाने के बर्तन भी बरामद किये गये. रविवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

Advertisement

वन विभाग ने आरोपियों को अलीपुरद्वार के एसीजेएम कोर्ट में रिमांड पर लिया. वन विभाग का दावा है कि समूह के बाकी सदस्यों की पहचान पहले ही की जा चुकी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि हिरण की गोली मारकर हत्या की गई है. हालांकि, वन विभाग ने अवैध शिकार में शामिल लोगों के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के शिकारियों की मिलीभगत को खारिज कर दिया है.

बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट (ईस्ट डिवीजन) के उप-क्षेत्र निदेशक देबाशीष शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को अलीपुरद्वार अदालत में हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया है. उससे इस घटना में शामिल बाकी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. बक्सा ईस्ट डिवीजन के उपमंडल अधिकारी ने कहा कि देर रात जंगल में गश्त पर अधिक सख्ती से ध्यान दिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement