राणा सांगा पर विवादित बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, BJP बोली- ये पूरे हिंदू समाज का अपमान

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, "अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए. हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?" उनके इसी बयान का अखिलेश यादव ने समर्थन किया है, और बीजेपी उनकी आलोचना कर रही है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का बचाव किया है. सुमन के संसद में मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा को 'गद्दार' बताए जाने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया था. बीजेपी ने सपा सांसद के इस बयान को हिंदू समुदाय के प्रति अपमान बताया और अखिलेश यादव पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया.

21 मार्च को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान, रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते, बल्कि वे पैगम्बर मुहम्मद और सूफी परंपराओं का पालन करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया था कि आखिर बाबर को भारत लाया कौन? "यह राणा सांगा ही थे जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राणा सांगा को सपा सांसद ने कहा 'गद्दार', भड़के वंशज विश्वराज, बोले- बाबर को लाए नहीं, उनके खिलाफ लड़े

इतिहास और हिंदू समाज का अपमान

बीजेपी ने अखिलेश यादव के सुमन के बयान का समर्थन करने पर कहा कि यह भारतीय इतिहास और हिंदू समाज का अपमान है. बीजेपी नेताओं और हिंदू संगठनों ने औरंगजेब को महिमामंडित करने की कोशिशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, और हिंदू संगठन औरंजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "अगर बीजेपी के नेता इतिहास के पन्ने पलट सकते हैं, तो रामजीलाल सुमन ने इतिहास के एक पन्ने का उल्लेख किया है. हमने 200 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा." उन्होंने बीजेपी से अपील की कि वह इतिहास को सेलेक्टिव तरीके से न खंगाले.

पैर के अंगूठे से किया गया था शिवाजी का अभिषेक

Advertisement

अखिलेश यादव ने शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि उस समय उन्हें हाथ से नहीं बल्कि बाएं पैर के अंगूठे से अभिषेक किया गया था और पूछा कि क्या आज बीजेपी इस पर माफी मांगेगी?

यह भी पढ़ें: 'तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो...', सपा सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी, बीजेपी बोली- देश से माफी मांगो

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हैं और सुमन के बयान का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने सपा सांसद सुमन के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी की मांग की है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सुमन की टिप्पणी की निंदा की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement