अखिलेश यादव ने सांसद अवधेश प्रसाद को बताया 'राजा अयोध्या', बीजेपी ने किया पलटवार

अखिलेश ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं 'राजा अयोध्या'. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है. अयोध्या के सांसद को "अयोध्या का राजा" कहना, शर्मनाक व्यवहार है.

Advertisement
अखिलेश यादव और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद (फोटो- पीटीआई) अखिलेश यादव और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. दरअसल, अखिलेश ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं 'राजा अयोध्या'. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है. अयोध्या के सांसद को "अयोध्या का राजा" कहना, शर्मनाक व्यवहार है.

Advertisement

बता दें कि अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की उपेक्षा पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और नेताजी (मुलायम सिंह) ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की सुविधाओं को बढ़ाया, लेकिन बीजेपी ने इन्हें मिलने वाला सम्मान कम किया. साथ ही कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए ऐक्ट बना, उसके मुताबिक इन्हें सम्मान निधि मिलती है, अगर बीजेपी लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की शुभचिंतक है तो इन्हें मिलने वाली सम्मान निधि दोगुनी कर दे. 

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को कानूनी अधिकार दिया. इससे इन्हें भत्ता, सुविधाएं, सम्मान मिल रहा है. लेकिन हम ये पूछते हैं कि बीजेपी इन्हें मिलने वाली सम्मान निधि 1 लाख रुपए कब करेगी?

अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है. 

Advertisement

अयोध्या के सांसद को "अयोध्या का राजा" कहना, शर्मनाक व्यवहार है. 'अयोध्या का राजा' सिर्फ प्रभु श्री राम को कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन, हिंदू धर्म और राम चरितमानस का लगातार अपमान करने के बाद अब यह कहा जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement