लोकसभा सांसद के साथ विधायक भी, दोनों पद पर कब तक बने रह सकते हैं अखिलेश यादव और आजम खान?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान लोकसभा सांसद होने के साथ-साथ अब विधानसभा का चुनाव भी जीत गए हैं. संविधान के मुताबिक, दोनों को किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा. उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराए जाएंगे.

Advertisement
अखिलेश यादव और आजम खान. (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और आजम खान. (फाइल फोटो)

Priyank Dwivedi

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • 14 दिन में कोई एक पद छोड़ना पड़ेगा
  • खाली सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा नेता आजम खान (Azam Khan) अब लोकसभा सांसद होने के साथ-साथ विधायक भी हैं. अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं और करहल सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. इसी तरह आजम खान भी रामपुर से लोकसभा सांसद हैं और रामपुर सीट से विधानसभा चुनाव भी उन्होंने जीत लिया है. हालांकि, कानूनन दोनों एक ही पद पर रह सकते हैं. अगर दोनों लोकसभा सांसद बने रहते हैं तो उन्हें विधायकी से इस्तीफा देना होगा. 

Advertisement

संविधान में एक व्यक्ति लोकसभा सांसद या राज्यसभा सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ सकता है. इसी तरह कोई विधायक रहते हुए भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, लेकिन अगर वो जीत जाता है तो उसे एक पद से इस्तीफा देना होता है. कोई भी व्यक्ति एक समय में दो पदों पर बना नहीं रह सकता. यहां तक कि अगर कोई दो सीट से विधायक या सांसद भी बन जाता है तो उस स्थिति में भी एक सीट छोड़नी पड़ती है.

लोकसभा सदस्य तो विधानसभा की शपथ नहीं ले सकते

सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता बताते हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव आयोग विजयी उम्मीदवार को नोटिफेशन जारी करता है. वो बताते हैं कि परंपरा के अनुसार लोकसभा सदस्य रहते हुए विधायक पद की शपथ ग्रहण नहीं कर सकते. अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें लोकसभा स्पीकर को इसकी सूचना देनी होगी. अगर उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है तो नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन बार उनकी सदस्यता अपने आप ही खत्म हो सकती है. वो बताते हैं कि संविधान निर्माताओं ने कभी ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की थी, लेकिन इसके अलग-अलग पहलुओं पर अलग-अलग संवैधानिक प्रावधान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- हार के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव 'मेहरबान', करेंगे अपनी सीट का 'त्याग'?

क्या हैं संवैधानिक प्रावधान?

- संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, अगर कोई लोकसभा का सदस्य विधानसभा का चुनाव लड़ता है और जीत जाता है तो उसे नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के भीतर किसी एक सदन से इस्तीफा देना होता है. इसी तरह अगर किसी विधानसभा का सदस्य लोकसभा का सदस्य बन जाता है तो उसे भी 14 दिन के भीतर इस्तीफा देना होता है. ऐसा नहीं करने पर उसकी लोकसभा की सदस्यता अपने आप खत्म हो जाती है.

- इसी तरह अगर कोई लोकसभा का सदस्य राज्यसभा का सदस्य भी बन जाता है तो उसे नोटिफिकेशन जारी होने के 10 दिन के भीतर एक सदन से इस्तीफा देना होता है. संविधान के अनुच्छेद 101(1) और रिप्रेजेंटेटिव्स ऑफ पीपुल्स एक्ट की धारा 68(1) में इसका प्रावधान है. 

- वहीं, अगर कोई व्यक्ति दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ता है और दोनों ही जगह से जीत जाता है तो उसे नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के भीतर किसी एक सीट से इस्तीफा देना होता है. यही बात विधानसभा चुनाव में भी लागू होती है. दो सीट से जीतने पर कोई सीट 14 दिन के भीतर छोड़नी पड़ती है. 

Advertisement

अगर अखिलेश-आजम ने विधानसभा में शपथ ले ली तो...?

चुनाव जीतने के बाद विधायकों को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेनी होती है. विराग गुप्ता बताते हैं कि अखिलेश और आजम खान अगर विधानसभा की शपथ लेते हैं तो उन्हें पहले लोकसभा स्पीकर को इस बारे में बताना होगा. लेकिन यहां एक पेंच ये है कि उन्हें 14 दिन के भीतर किसी एक सदन से इस्तीफा देना होगा, जबकि शपथ को लेकर कोई समय सीमा नहीं है. अगर अखिलेश और आजम खान विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेते हैं तो उन्हें लोकसभा की सीट छोड़नी होगी.

ये भी पढ़ें-- Election Results 2022: ममता की जीत से पैदा हुईं उम्मीदें अखिलेश की हार से हो गईं खत्म? 2024 चुनाव में विपक्ष के लिए क्या बचा?

लोकसभा नहीं छोड़ी, विधायकी से इस्तीफा दिया तो आगे क्या?

अगर अखिलेश और आजम खान लोकसभा से इस्तीफा नहीं देते हैं और विधायकी पद छोड़ते हैं तो उनकी सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाएंगे. विराग गुप्ता के मुताबिक, 1996 में रिप्रेजेंटेटिव्स ऑफ पीपुल्स एक्ट में संशोधन किया गया था, जिसकी धारा 151A के मुताबिक खाली हुई सीट पर चुनाव आयोग को 6 महीने के भीतर चुनाव कराने की कानूनी व्यवस्था तय की गई है. इसलिए अखिलेश यादव और आजम खान जिस भी सीट से इस्तीफा देंगे, उस सीट पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने होंगे. अगर दोनों लोकसभा छोड़ते हैं तो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और विधानसभा छोड़ते हैं तो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे.

Advertisement

अखिलेश-आजम के सीट छोड़ने से सपा पर क्या असर?

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के पास 5 सीट हैं. अगर अखिलेश और आजम दोनों यहां से इस्तीफा देते हैं तो लोकसभा में सपा सांसदों की संख्या घटकर 3 पर पहुंच जाएगी. इसी तरह यूपी विधानसभा में सपा ने 111 सीटें जीतीं हैं और अगर दोनों यहां से इस्तीफा देते हैं तो विधानसभा में दो सीटें और कम हो जाएंगी. हालांकि, इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव कराए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement