'अग्निवीरों' को रक्षा मंत्रालय में भी मिलेगा 10% आरक्षण, विरोध के बीच केंद्र का एक और फैसला

Agneepath Scheme: देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

Advertisement
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं युवा (फाइल फोटोः पीटीआई) अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं युवा (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती में मिलेगा आरक्षण
  • पब्लिक अंडरटेकिंग 16 कंपनियों में भी आरक्षण

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम का देशभर में विरोध हो रहा है. अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवा सड़कों और रेल पटरियों पर उतर आए हैं. देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में ये कहा गया है कि मंत्रालय की भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब जरूरी संशोधन किए जाएंगे. इसके बाद ये फैसला लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंविरोध के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण

रक्षा मंत्रालय की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि अग्निवीरों के लिए विभाग की ओर से निकाली गई किन-किन भर्तियों में आरक्षण का प्रबंध किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण दिया जाएगा.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पब्लिक अंडरटेकिंग्स से भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के लिए जरूरी संशोधन करने को कहा जाएगा. इससे पहले, गृह मंत्रालय ने भी अपने विभाग की नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया था.

गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था. गृह मंत्रालय की ओर से ये ऐलान भी किया गया है कि पहले बैच के अग्निवीरों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी. इसके बाद अग्निवीरों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी.

देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर हैं. बिहार-बंगाल से तेलंगाना तक, अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. बिहार में लगातार तीसरे दिन हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन फूंक दिया तो वहीं यूपी के जौनपुर में रोडवेज बस को आग लगा दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement