तालिबान पर ‘वेट एंड वॉच’ के मोड में है भारत, सर्वदलीय बैठक में सरकार ने समझाई रणनीति

अफगानिस्तान को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी.

Advertisement
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो: PTI) विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो: PTI)

हिमांशु मिश्रा / पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • अफगानिस्तान के मसले पर सर्वदलीय बैठक
  • विदेश मंत्री ने दी सभी दलों को जानकारी

अफगानिस्तान (Afghanistan) के मसले पर गुरुवार को भारत सरकार (Indian Government) ने सर्वदलीय बैठक की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने बताया है कि वह अभी वेट एंड वॉच के मोड में है, लेकिन मुख्य फोकस लोगों को वहां से निकालने पर है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बताया कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने पर है. 

Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक के बारे में बताया कि कुल 31 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. हर किसी के सवाल का जवाब दिया गया है, सभी लोग इस मसले पर एक साथ हैं. एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि हम लगातार लोगों को वापस ला रहे हैं, सबसे अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है. साथ ही अफगान नागरिकों को भी भारत वापस लाया है. 

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्पर है. भारत इस वक्त अपने सभी साथी देशों के साथ संपर्क में है और तालिबान के मसले पर बातचीत की जा रही है. 

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने भी इस बैठक में प्रेजेंटेशन दी. सरकार की ओर से बताया गया है कि अफगानिस्तान में भारत सरकार की हेल्प डेस्क पर करीब 15 हज़ार लोगों ने संपर्क किया. पूरी दुनिया अभी भी तालिबान को लेकर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही है, भारत भी अभी इस मोड में है. 

जानकारी के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों ने अफगानिस्तान से भारतीयों को निकाले जाने के प्रयासों की तारीफ की है. 

Advertisement

विपक्ष के कई नेताओं ने लिया हिस्सा

गौरतलब है कि इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल समेत सरकार की ओर से अन्य लोग शामिल हुए. जबकि विपक्ष की ओर से शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी जैसे नेता और अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों ने मीटिंग में हिस्सा लिया.

भारत (India) की ओर से लगातार लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. भारत पहले ही अपने दूतावास के लोगों को निकाल चुका है, अब वहां फंसे भारतीयों को निकालने पर फोकस है. इसके अलावा अफगानिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिखों को भी भारत लाया जा रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement