आसमान में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान, बेंगलुरु में एरो इंडिया शो का आगाज

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद बेंगलुरु में मौजूद हैं. उन्होंने औपचारिक तौर पर शो की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है ये तीन दिन बहुत ही प्रोडक्टिव साबित होंगे. साथ ही ये शो आत्मनिर्भर भारत के सपने को और ताकत देगा. 

Advertisement
एरो इंडिया शो का आगाज एरो इंडिया शो का आगाज

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • एरो इंडिया शो 2021 का आज से आगाज
  • शो में दिखाई देगी आत्मनिर्भर भारत की ताकत

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज से 13वां एरो इंडिया शो शुरू हो रहा है. ये शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा. यहां राफेल नजर आएगा तो इस बार नजर देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी होगी. एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्‍लेन को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एरो इंडिया शो को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि भारत रक्षा और एरो स्पेस में असीमित क्षमता प्रदान करता है, इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक शानदार प्लेटफॉर्म है. भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में रिफॉर्म्स किए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत को और गति देंगे. 

Advertisement

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद बेंगलुरु में मौजूद हैं. उन्होंने औपचारिक तौर पर शो की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है ये तीन दिन बहुत ही प्रोडक्टिव साबित होंगे. साथ ही ये शो आत्मनिर्भर भारत के सपने को और ताकत देगा. 

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने 2024 तक 1,75,000 करोड़ के टर्नओवर का टारगेट निर्धारित किया है, जिसमें एरो स्पेस और रक्षा उपकरणों के 35000 करोड़ का निर्यात भी शामिल है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा विजन भारत को रक्षा क्षेत्र में अग्रणी देश बनने का है. 

48000 करोड़ की डील फाइनल

वायुसेना के लिए 83 तेजस (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) खरीदने की HAL से डील भी फाइनल हो गई है. यह घरेलु रक्षा सौदा 48 हजार करोड़ रुपये में हुआ है. मंगलवार को ही रक्षा मंत्री ने तेजस की नई प्रोडेक्शन यूनिट का उद्घाटन किया था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि इस साल के एरो इंडिया शो में आत्मनिर्भर भारत की पहल के रूप में विकसित लगभग 30 उत्पाद और प्रणालियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें एयरबोर्न मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, ईडब्ल्यू सिस्टम के लिए रिसीवर और 2 किलोवाट फ्यूल सेल, एफओ जायरो आधारित सेंसर पैकेज्ड यूनिट, अथर्मल लेजर ट्रांसमीटर, आईआर जैमर, कॉल मैनेजर एंड मीडिया गेटवे, सी-बैंड ट्रोपो पावर एम्पलीफायर और आईआर सीकर मिसाइलें शामिल हैं.

BEL अपने थल एवं नौसैनिक उत्पादों और प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा जिसमें क्यूआर-सैम रडार (बीएफएमआर और बीएसआर), बीएफएसआर-एक्सआर एईएसए, डीडीआर (एफएमसीडब्ल्यू), तटीय निगरानी प्रणाली, जीबीएमईएस, एकल लड़ाकू वाहन (क्यूआर-सैम), हथियार नियंत्रण प्रणाली इत्यादि शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement