'जेल जाओगे या वॉशिंग मशीन?', AAP का 'वॉशिंग मशीन का काला जादू' कैंपेन लॉन्च

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंच पर एक तरफ वॉशिंग मशीन तो दूसरी तरफ सेंट्रल जेल का ढांचा रखा गया है. प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी 23 मई तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर इस मशीन को चलाएगी. कैंपेन लॉन्चिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि भाजपा और प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का असली सच इस कैंपेन से जनता के सामने से उजागर होगा.

Advertisement
आम आदमी पार्टी का वॉशिंग मशीन ब्लैक लॉन्च आम आदमी पार्टी का वॉशिंग मशीन ब्लैक लॉन्च

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में पहुंचता जा रहा है. चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है और तीन चरण ही बाकी रह गए हैं. 70 फीसदी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन को पार्टी ने 'वॉशिंग मशीन का काला जादू' नाम दिया है.

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंच पर एक तरफ वॉशिंग मशीन तो दूसरी तरफ सेंट्रल जेल का ढांचा रखा गया है. प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी 23 मई तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर इस मशीन को चलाएगी. कैंपेन लॉन्चिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि भाजपा और प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का असली सच इस कैंपेन से जनता के सामने से उजागर होगा.

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि अब तक चार चरण का चुनाव हो चुका है और इस चार चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी 200 से 220 सीट पर सिमट रही है. हमारी कोशिश है कि बचे हुए तीन चरण में सरकार की सच्चाई को जनता के सामने रखा जाए ताकि लोग सही निर्णय ले सकें और इस तानाशाही की सरकार को हटाएं और इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाएं.

केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी दफ्तर में 'वॉशिंग मशीन' के साथ ड्रामैटिक डेमो करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने मंच पर दो कार्यकर्ताओं को ED और सीबीआई के तौर पर पेश किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार का मन होता है वह विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ED और सीबीआई को छोड़ देते हैं.

Advertisement

उसके बाद सौरभ भारद्वाज ने मंच पर अलग-अलग लोगों को पेश किया, जिन्होंने मटमैली टीशर्ट पहनी हुई थी और उनकी टीशर्ट पर अशोक चव्हाण, अजित पवार और हिमंता बिस्वा सरमा लिखा हुआ था. सौरभ भारद्वाज ने इन लोगों से पूछा कि जेल जाओगे या वॉशिंग मशीन में जाओगे? सौरभ भारद्वाज ने अशोक चव्हाण, अजित पवार और हिमंता बिस्वा सरमा का वॉशिंग मशीन के साथ डेमो किया. फिर ये सभी लोग साफ टीशर्ट पहनकर बाहर निकले.

साथ ही, सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, हेमंत सोरेन और मनीष सिसोदिया का भी डेमो दिखाया, जहां ED और सीबीआई की टीशर्ट पहने दो शख्स सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, हेमंत सोरेन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement