सदन में मोदी के तारीफ करने पर आजाद ने याद किया इंदिरा और अटल का दौर

मोदी आपको न्योता तो नहीं दे रहे थे, इस पर ‘सीधी बात’ में गुलाम नबी आजाद ने कहा, वो भी जानते हैं कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं. मैं भी जानता हूं कि वो पक्का बीजेपी वाले हैं. उनको भी मालूम है कि वो बीजेपी में कभी नहीं आएंगे और हमें भी मालूम है कि वो कभी कांग्रेस में नहीं आएंगे.

Advertisement
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (File-PTI) कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (File-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • 'बतौर अध्यक्ष नरसिम्हा राव की कार्यशैली पर सवाल उठाए'
  • 'प्रधानमंत्री मोदी को आज से नहीं बहुत पहले से जानता हूं'
  • वो भी जानते हैं कि मैं पक्का कांग्रेसीः गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में कहा कि एक दौर था जब इंदिरा गांधी अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करती थीं और अटल इंदिरा तथा संजय गांधी की तारीफ करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है.

‘सीधी बात’में राज्यसभा में विदाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह ऐसी भावुक चीज हैं. अगर कोई इसकी आलोचना करता है तो वे छोटे लोग हैं. इसका मैं क्या करूं. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि अटल जी को इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए. इंदिरा अटल की तारीफ करती थीं. अटल इंदिरा की तारीफ किया करते थे. यहां तक अटल संजय गांधी की तारीफ किया करते थे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'संजय गांधी के पहले और आखिरी भाषण में अटल के खिलाफ कितना कुछ कहा गया था, लेकिन अटल ने हमेशा संजय की तारीफ की थी. हमने सब तरह की चीचें देखी हैं. उससे किसी भी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. तब और आज के दौर में आए अंतर को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अंतर महसूस करता हूं. उन्होंने कहा कि मोदी को आज से नहीं बहुत पहले से जानता हूं.

हालात बदलते रहते हैंः आजाद

तो क्या मोदी आपको न्योता तो नहीं दे रहे थे, इस पर आजाद ने कहा, वो भी जानते हैं कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं. मैं भी जानता हूं कि वो पक्का बीजेपी वाले हैं. उनको भी मालूम है कि वो बीजेपी में कभी नहीं आएंगे और हमें भी मालूम है कि वो कभी कांग्रेस में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में हम मोदी के साथ बहस में बैठते थे.  

Advertisement

‘सीधी बात’ कार्यक्रम में 11-12 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के बाद अब आगे क्या करेंगे, के सवाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सितारों के आगे जहां और भी है अभी इश्क के इम्तहान और भी हैं. 

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ संबंधों के बारे में आजाद ने कहा कि बतौर अध्यक्ष नरसिम्हा राव की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. राव और हमारे बीच सिद्धांत की लड़ाई थी. उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ हालात बदलते रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement