आज का दिन: किसान और सरकार के बीच 10वीं बार बैठक, क्या हैं मायने?

दो-चार दिनों में किसान आंदोलन को शुरू हुए दो महीने हो जायेंगे. आज दसवीं बार ये संगठन सरकार से मिलनेवाले हैं. बीच बीच में किसानों की आपस में भी लगातार बैठक हो रही हैं कि कैसे आन्दोलन को और मुखर किया जाय.

Advertisement
सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

व्हॉट्सएप ने कभी नहीं सोचा होगा कि जो इंडियन यूज़र्स अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत लापरवाह रहते हैं वो उसकी पॉलिसी का ज़ोरदार विरोध करेंगे. नतीजा ये हुआ कि कंपनी को पीछे हटना पड़ा और फ़िलहाल नई टर्म और पॉलिसी को लोगों से मंज़ूर कराने की बात लटक गई है. अब इस मामले में सरकार की भी एंट्री हुई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हॉट्सएप के सीईओ को लैटर लिखकर कहा है कि भारतीय यूजर्स के लिए सेवा की नई शर्तों को वापस लिया जाए. 

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक व्हॉट्सएप का यह कहना कि या तो हमारी शर्तें मानिए या फिर उनका प्लेटफार्म छोड़ दीजिए, यूजर्स को नई टर्म्स को मानने पर मजबूर कर रहा है. साथ ही सरकार ने कंपनी को सुप्रीम कोर्ट के 2017 फैसले में आए प्राइवेसी नियमों को बारे में भी याद दिलाया है. लैटर में कई तरह की चीजों का जिक्र है, मसलन डेटा प्रोटेक्शन बिल, यूरोप में कंपनी की पॉलिसी का और कुछ सवाल भी पूछे हैं? तो इस खत में क्या क्या ज़िक्र है ये समझने के लिए हमने बात की साइबर एक्सपर्ट रितेश भाटिया से.

दो-चार दिनों में किसान आंदोलन को शुरू हुए दो महीने हो जायेंगे. आज दसवीं बार ये संगठन सरकार से मिलनेवाले हैं. बीच बीच में किसानों की आपस में भी लगातार बैठक हो रही हैं कि कैसे आन्दोलन को और मुखर किया जाय. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी गठित की है, उसकी भी बैठक हुई। किसानों का एक बड़ा तबका इस बैठक में शामिल होने की बात से इनकार कर चुका है। ऐसे में, इन सब बैठकों का क्या मतलब रहा गया है? सुप्रीम कोर्ट किस दिशा में बढ़ रहा है ? इन सब पहलुओं को समझने के लिये हमने बात की आजतक रेडियो रिपोर्टर कुमार कुणाल से और पूछा कि एक तरफ तो किसानों की आपसी बैठक, दूसरा 10 बार सरकार के साथ आमने-सामने होना और उधर, सुप्रीम कोर्ट की कमिटी के बैठक का सिलसिला. अब इन बैठकों के क्या मायने रह गए हैं?

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक की नई डिजिटल बैकिंग पहल और नया क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा रखी है. मामला ये है कि HDFC के डेटा सेंटर में पिछले दो साल के दौरान कुछ टेक्निकल ग्लिचेज़ आ रहे थे. इसे देखते हुए RBI को ये आदेश जारी किया था लेकिन अब इन रिपीटिड ग्लिचेज़ को रोकने के लिए HDFC ने एक प्लान तैयार किया है और RBI को जमा किया है.अब इस पर RBI का जवाब आना बाकी है. लेकिन, ये पूरा मामला है क्या? हमने इस पर बात की बिज़नेस टुडे के एडिटर मनीष दीक्षित से. 

और अंत में बात क्रिकेट की. कल तो पूरे दिन भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत का डंका बजता रहा. 2-1 से भारत ने सीरीज अपने नाम की और उसके ज़रा देर बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया. चेतन शर्मा की अगुआई में नई चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसी टीम चयन पर बात की हमारे सहयोगी केशव ने खेल पत्रकार मुहम्मद इक़बाल से.


और ये भी सुनिए कि 20 जनवरी की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

Advertisement

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement