साउथ चाइना सी में भारत ने उतारा युद्धपोत, फ्रोजेन फूड में कोरोना, सुनें 'आज का दिन'

भारत ने भी चीन को घेरने की स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है. सबको हैरान करते हुए साउथ चाइना सी में युद्धपोत उतार दिया है. चीन पहले से इस एरिया में इंडियन नेवी की उपस्थिति पर एतराज़ करता रहा है.

Advertisement
भारतीय युद्धपोत (फाइल फोटो) भारतीय युद्धपोत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

चीन सरहद पर शांति के लिए एक तरफ भारत से बातचीत कर रहा है तो दूसरी तरफ उसका सैन्य जमावड़ा कहीं ना कहीं चल रहा है. अब भारत ने भी उसे घेरने की स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है. सबको हैरान करते हुए साउथ चाइना सी में युद्धपोत उतार दिया है. चीन पहले से इस एरिया में इंडियन नेवी की उपस्थिति पर एतराज़ करता रहा है. भारत के इस कदम का रणनीतिक महत्व क्या है.. ये समझने के लिए हमने बात की विदेशी मामलों और ख़ासकर साउथ एशिया की राजनीति के एक्सपर्ट डॉ एस डी मुनि से.

Advertisement

कोरोना संक्रमण पर रोज़ कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है कि चिंता बढ़ जाती है. अब एक ख़बर चीन से आई है. बताया गया कि वहां दो शहरों से फ्रोज़ेन फ़ूड में कोरोना वायरस के अंश मिले हैं. इस ख़बर को WHO ने तवज्जो नहीं दी है लेकिन कई लोगों का कहना कि वो ख़तरे को कम करके बता रहा है. हमने इस मसले को समझने के लिए  ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में तैनात भारतीय डॉक्टर अविरल वत्स से बात की.

लोग पूछ रहे हैं वो दवाई कहां है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आ रही थी.. तो जवाब ये है कि दवाई का अंतिम ट्रायल चल रहा है. ब्रिटेन में छपनेवाले एक्सप्रेस ने बताया है कि सबसे अच्छी स्थिति में भी दवाई कम से कम छह हफ्तों में ही आ सकेगी. ब्रिटेन की सरकार के सूत्रों ने संडे एक्सप्रेस को भी बताया कि साइंटिस्ट अब वैक्सीन तैयार करने के बेहद करीब हैं लेकिन हमारी चिंता तो ये है कि वैक्सीन बनने के बाद सबसे पहले कहां आएगी, किसे दी जाएगी, बता रहे हैं आजतक रेडियो के हमारे साइंस और हेल्थ जर्नलिस्ट रिचीक मिश्रा.

Advertisement

और ये भी जानिए कि 31 अगस्त की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.  

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement