J-K में 3 बीजेपी नेताओं की हत्या, मुंगेर में अब कैसे हैं हालात, सुनें 'आज का दिन'

बीती रात कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी के 3 नेताओं की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर क्या अपडेट है और कैसे इसे अंजाम दिया गया यही बता रही हैं इंडिया टुडे की जर्नलिस्ट कमलजीत कौर संधू..

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

जम्मू कश्मीर में बीजेपी सियासी तौर पर पहले ही अलग थलग पड़ी थी लेकिन अब पार्टी के नेताओं पर लगातार हमलों ने ख़ौफ़ फैला दिया है. बीते महीने बडगाम में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी गई थी. फिर इसी महीने की चार तारीख़ को काजीगुंड के ही अखरान इलाके में बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को बीच बाज़ार गोली मारी गई. अब बीती रात कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी के 3 नेताओं की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर क्या अपडेट है और कैसे इसे अंजाम दिया गया यही बता रही हैं इंडिया टुडे की जर्नलिस्ट कमलजीत कौर संधू..

Advertisement

बिहार में बीच चुनाव एक ज़िला अशांत है … मुंगेर. 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीकांड के बाद लगा था कि प्रशासन तेज़ी से हरकत में आएगा लेकिन उलटे स्थिति बेक़ाबू हो गई. इंसाफ मांग रही गुस्साई भीड़ ने कल अचानक एसडीओ दफ्तर और एसपी दफ्तर पर हमला बोल दिया. पत्थरबाजी हुई.. कई थानों में आग लगा दी गई. उधर कार्रवाइयों का दौर भी चल रहा है. चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम और एसपी को हटा दिया है. पुलिस और भीड़ के बीच झड़प में एक नाबालिग घायल हुआ था, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उसका संज्ञान भी लिया है. इसमें आयोग ने एसपी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. मुंगेर में फ़िलहाल कैसे हालत हैं, ग्राउंड जीरो पर मौजूद हमारे सहयोगी रोहित कुमार सिंह से हमने जाना.

Advertisement

आपने लक्ष्मी बॉम्ब का नाम तो सुना ही होगा. कॉमेडी हॉरर फ़िल्म है. बेसिकली साउथ मूवी कांचना की रीमेक है और फ़िलहाल अपने नाम की वजह से विवादित है. ख़बर है कि इसका नाम बदलने का फ़ैसला ले लिया गया है. इस फ़िल्म में मेन रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. पोस्टर में वो साड़ी पहने दिखे भी. हमारी सहयोगी हैं दिव्यांशी शर्मा. एंटरटेनमेंट की ख़बरें कवर करती हैं. इस कंट्रोवर्सी के बारे में बता रही हैं. 

और ये भी जानिए कि 30 अक्टूबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी चंद मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement