किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी सरकार, बंगाल दौरे पर नड्डा, सुनें 'आज का दिन'

किसान नेता हनन मुला ने बैठक के बाद कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित प्रस्ताव देगी और उसपर किसान विचार करेंगे. साथ ही हनन मुला ने ये भी कहा कि आज सरकार के साथ होने वाली बैठक नहीं होगी.

Advertisement
दिल्ली में आंदोलनरत किसान (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में आंदोलनरत किसान (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

कल भारत बंद के बाद किसान नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में 13 किसान नेता शामिल थे. किसान नेता हनन मुला ने बैठक के बाद कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित प्रस्ताव देगी और उसपर किसान विचार करेंगे. साथ ही हनन मुला ने ये भी कहा कि आज सरकार के साथ होने वाली बैठक नहीं होगी. तो क्या नतीजा निकला इस बातचीत का और जिस लिखित प्रस्ताव की बात सामने आई है, वो क्या है, जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी हिमांशु मिश्रा. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है और बीजेपी लगातार सत्तारूढ़ TMC पर हमलावर है. इसके लिए खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचने वाले हैं. शेड्यूल काफी बिज़ी रहेगा. कितना ख़ास है बीजेपी अध्यक्ष का बंगाल दौरा, बताया कोलकाता में हमारी सहयोगी मनोज्ञा लोईवाल ने.

क्या आपको पता है कि तमाम नेटवर्क्स में से वोडाफ़ोन आइडिया की वॉइस क्वालिटी सबसे अच्छी है. ये बताया है टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI ने. सबसे कम रेटिंग एयरटेल को मिली है और आखिर में नंबर आया BSNL का. TRAI की वेबसाइट पर मौजूद ये डेटा 2G, 3G और 4G तीनों नेटवर्क टाइप के लिए है. ऐसे में सवाल ये बनता है कि TRAI डेटा को measure करने का क्या तरीका अपनाती है? और जियो बड़ा नेटवर्क होते हुए भी इस मामले में Vodafone से पीछे कैसे रह गया? जवाब दे रहे हैं  इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार मनु कौशिक.

Advertisement

साल 2020 अंत की तरफ़ है. ट्विटर ने इस मौक़े पर कुछ झलकियाँ पेश की हैं. जैसे इस साल कौन सी ख़बर टॉप ट्रेंड कर रही थी, या सबसे ज़्यादा रिट्वीट-लाइक किसे मिले.. वग़ैरह वग़ैरह..  अमन गुप्ता इस बारे में बता रहे हैं. 

और ये भी सुनिए कि 9 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement