राहुल गांधी लोकसभा में कल सरकार पर खूब अटैकिंग दिखे. पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कई बातें संसद में बोली थीं उनका जवाब राहुल ने प्वॉइंट टू प्वॉइंट रखा. पीएम कृषि कानूनों के कंटेंट और इंटेट पर बोलने का चैलेंज दे गए थे तो राहुल ने फिर इस पर भी बात की. राहुल ने कहा कि पहले कानून का कंटेंट मंडी को खत्म करना है, जबकि दूसरे कानून का कंटेंट ये है कि बड़े-बड़े उद्योगपति अनलिमिटेड अनाज और सब्जी को स्टॉक कर सकें। इसके अलावा उन्होंने सालों पहले बने फैमिली प्लानिंग के एक सरकारी नारे को अलग सन्दर्भ और विषय के साथ रखा। उनका कहना था कि आज देश को चार लोग चला रहे हैं, ये लोग कौन हैं सब जानते हैं.
संसद में राहुल और ज़मीन पर प्रियंका गांधी कृषि क़ानूनों पर पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं.. क्या रणनीति है कांग्रेस की.. ये पूछा हमने हमारे सहयोगी आनंद पटेल से.
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अब वक़्त कम ही रह गया है. इस बीच इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का कोलकाता में आयोजन हुआ. मंच पर गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा जो ज़ाहिर था लेकिन जिस पर अमित शाह बहुत कड़े तेवरों में दिखे वो थी political violence. बोले कि सरकार आई तो टीएमसी के गुंडों को पाताल से भी निकाल लाएँगे. इससे पहले ममता बनर्जी भी मंच पर पहुंची थी. दो बार से बंगाल का मुख्यमंत्री का पद संभाल रहीं ममता ने कहा कि वो इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
बात उत्तराखंड की भी. सात तारीख़ को चमोली में जो तबाही मची तो अब तक राहत का ओरछोर नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशंस जारी हैं लेकिन इसमें कुदरत भी रोड़े अटका रही है. कल हादसे के बाद पांचवें दिन भी तपोवन टनल में फंसे 30 से ज़्यादा मजदूरों को बचाने के लिए अभियान जारी था. अचानक से टनल में पानी भर गया था जिसके बाद काम रोकना पड़ा.. कुछ वक़्त बाद फिर से शुरू भी हुआ लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद अब तक 170 लोग लापता हैं.हमारे साथी हैं सिद्धांत मोहन. ग्राउंड जीरो पर हैं. कई अधिकारियों से बात की उन्होंने.. लोकल्स से भी की.. उनसे सुनते हैं कि ताज़ा हालात क्या हैं…
अगर आप बैंकिंग की तरफ़ से परेशान हैं तो अगली ख़बर आपके काम की है. Rbi ने एक रिपोर्ट जारी की है. Ombudsman Scheme जिसे लोकपाल कहते हैं, इसे लेकर सालाना रिपोर्ट जारी होती है वही आई है. उसकी ख़ास बातें बाहर आई हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि, सेंट्रल बैंक सभी ombudsman offices का विलय करने जा रहा है। चाहें वो banking के हो, non-banking के या फिर online payments से जुड़ी शिकायतें हों. आरबीआई का प्रयास है इन सब को एक कर दिया जाए. साथ ही इसमें बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का भी जिक्र है, जबरस्दत उछाल आया है. सवाल है कि लोगों की शिकायतें इतनी बढ़ क्यों गई हैं… और किस कैटेगरी की कितनी कंप्लेन हैं.. इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधार से बात की हमने…
और जानेंगे आज की तारीख का इतिहास. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.
'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in