किसान आंदोलन के बीच आ रहे चुनाव नतीजों से गदगद BJP, सुनें 'आज का दिन'

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने गोवा ज़िला पंचायत सहित तमाम चुनाव परिणामों का ज़िक्र करते हुए कहा कि नए कृषि क़ानूनों का नोटिफिकेशन आने के बाद हुए सारे चुनाव बीजेपी जीत रही है.

Advertisement
जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच बीजेपी ने कल कुछ चुनाव नतीजों को याद किया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कृषि कानूनों के बाद भी देशभर के किसान बीजेपी के साथ हैं. संबित पात्रा ने गोवा ज़िला पंचायत सहित तमाम चुनाव परिणामों का ज़िक्र करते हुए कहा कि नए कृषि क़ानूनों का नोटिफिकेशन आने के बाद हुए सारे चुनाव बीजेपी जीत रही है. तो किसान आंदोलन के बीच चुनाव नतीजों को याद कर रहे थे. तो चुनावी नतीजों से BJP गदगद है ये तो दिख रहा है लेकिन विरोध के इन हालिया चुनावी नतीजे को वो क्यों याद कर रही है?

Advertisement

महंगाई को लेकर नवंबर महीने के आंकड़े कल सामने आ गए. बीते महीने थोक मूल्य आधारित महंगाई यानि कि Wholesale Price Index या WPI बढ़कर नौ महीने के उच्च स्तर 1.55 फीसदी तक पहुंच गई है. साथ ही बीते महीने आलू सहित तमाम सब्जियों के दाम में काफ़ी तेज़ी रही. एक साल पहले यानी 2019 के नवंबर में थोक महंगाई सिर्फ़ 0.58 फीसदी थी. वहीँ अगर खुदरा महंगाई की बात करें तो वो घटकर 6.93 प्रतिशत पर आ गई. एक माह पहले यानि अक्टूबर में यह 7.61 प्रतिशत थी. ये तो हुई आकड़ों की बात लेकिन इकॉनमी से जुड़े जो नंबर्स होते हैं, उसके पीछे का एक अपना गणित होता है और वो काफी कुछ बताते हैं, तो महंगाई से जुड़ा ये आंकड़ा क्या कहता है?
 
बीमा के ना होने का सीधा सा मतलब है गाड़ी के एक्सीडेंट हो जाने के केस में  कोई मुआवजा का नहीं मिल पाना। बावजूद इसके, लोग इंश्योरेंस नहीं कराते.  एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि भारत में चलने वाली आधी से ज़्यादा गाड़ियां बिना बीमा के हैं यानी अनइंश्योर्ड है. किसने ये रिपोर्ट जारी की है और क्या है इस रिपोर्ट में और कौन सी बातें सामने आईं हैं?

Advertisement

कल शाम अचानक गूगल डॉक्स, यूट्यूब और जीमेल ने काम करना बंद कर दिया. पहले तो सबको लगा खुद के इंटरनेट डेटा की कोई समस्या है. मगर, फिर और दूसरे लोगों से जानकारी लेने पर पता चला की उन्हें भी वैसी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, क़रीब आधा घण्टा डाउन रहने के बाद जीमेल और यूट्यूब दोबारा से काम करने लगे. ये समस्या सिर्फ़ भारत में ही नहीं दुनिया के और दूसरे देशों में भी महसूस की गई. हालांकि, गूगल का ही सर्च इंजन इस बीच ठीक तरह काम करता रहा. ऐसे में, इस समस्या के पीछे कम्पनी ने क्या वजह बताया है? सर्च इंजन क्यों ठप नहीं हुआ?

तो इन तमाम ख़बरों पर बात होगी. साथ ही देश विदेश के अख़बारों से सुर्खियां और आज का इतिहास सुनिए 'अमन गुप्ता'  के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement