क्यों रघुवंश छोड़ना चाहते हैं लालटेन, दिल्ली में फिर से कोरोना की मार, सुनें 'आज का दिन'

रघुवंश प्रसाद पार्टी तब छोड़ रहे हैं जब बिहार में चुनाव दहलीज़ पर हैं. सभी के मन में जो सवाल उठ रहे हैं उसी के जवाब दे रहे हैं पटना में आजतक रेडियो रिपोर्टर रोहित कुमार सिंह.

Advertisement
 रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो) रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

बिहार की राजनीति में ज़रा सी दिलचस्पी रखनेवाला भी रघुवंश प्रसाद सिंह को जानता ही है. पाला बदल के दौर में भी रघुवंश 32 साल से राष्ट्रीय जनता दल की लालटेन थामे हुए हैं लेकिन अब उन्होंने यही लालटेन नीचे रख दी है. उनका इस्तीफा हो गया है. कल. एक नोटबुक के सादे से कागज़ पर 38 शब्दों में उन्होंने खत लिखा और लालू प्रसाद यादव को भेज दिया. 

Advertisement

इस ख़बर से कोई हैरानी इसलिए नहीं हुई क्योंकि बीते कई महीनों से उनकी नाराज़गी का समाचार रिस रिस कर बाहर आता रहा है. मनाने की कोशिश भी हो ही रही होंगी लेकिन कोशिशें नाकामयाब रहीं ऐसी चुगली उनका इस्तीफा कर रहा है. रघुवंश प्रसाद पार्टी तब छोड़ रहे हैं जब बिहार में चुनाव दहलीज़ पर हैं. सभी के मन में जो सवाल उठ रहे हैं उसी के जवाब दे रहे हैं पटना में आजतक रेडियो रिपोर्टर रोहित कुमार सिंह.

एक तरफ जहां रोज़ सामने आनेवाले कोरोना केसेज़ में कमी की उम्मीद की जा रही थी वहीं दिल्ली का आंकड़ा राहत नहीं दे रहा है. सेकेंड वेव की बातें हो रही हैं. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलीजेंस यूनिट DIU जो आंकड़ों की पढ़ाई लिखाई करती है उसने राजधानी के नंबर्स खंगाले और कई बातें समझने की कोशिश की. उनमें जो सबसे बड़ी बात वो समझ रहे थे कि वो ये कि सेकेंड वेव पहले वाली की तुलना में कितनी जानलेवा नज़र आ रही है.. 

Advertisement

कोरोना में सारे मार्केट हांफ रहे हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 200 अरब डॉलर की देश में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. लॉकडाउन के दौरान करीब 3 महीनों के भीतर रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए दुनिया भर से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया. अब रिलायंस रिटेल में भी विदेशी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं. रिलायंस रिटेल में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 7500 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. अब रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. मार्केट एक्सपर्ट और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधर समझा रहे हैं कि मार्केट कैप होता क्या है और 200 अरब डॉलर वाली देश की पहली कंपनी रिलायंस बनी कैसे?

और ये भी जानिए कि 11 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.  

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement