आज का दिनः समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर ड्रग्स केस पर क्या होगा असर? PAK से कैसे हारी इंडिया?

समीर वानखेड़े पर आरोपों के बाद ढीला तो नहीं पड़ा जाएगा क्रूज़ ड्रग्स केस? जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री मौजूदा हालात को लेकर क्या बोले? घोर नकरात्मकता में घिरी पाकिस्तानी टीम से भी कैसे हार गई विराट एंड कंपनी, सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
समीर वानखेड़े पर एनसीपी ने कई आरोप लगाए हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई) समीर वानखेड़े पर एनसीपी ने कई आरोप लगाए हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर. चर्चा होगी कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों के बाद क्रूड ड्रग्स केस पर क्या असर होगा? साथ ही इस पर भी चर्चा होगी कि जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री मौजूदा हालात को लेकर क्या बोले? बात विराट एंड कंपनी को लेकर भी होगी कि आखिर टीम इंडिया पाकिस्तान से कैसे हार गई?

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

1. वानखेड़े पर लगे आरोपों का क्या असर होगा?

बीते कुछ दिनों से मुंबई का ड्रग्स क्रूज केस की ख़बरों के नज़रिये से अलग इम्पोर्टेंस बनी हुई है. इसी सिलसिले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार हुए और 17 दिन से ज्यादा समय से वो पुलिस कस्टडी में हैं और उनकी रिहाई अब तक नहीं हो पाई है. और इस गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मीडिया रिपोर्ट्स में एक पॉपुलर चेहरा बन गए. बीते कुछ घटनाओं को देखें तो  बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर हुई एनसीबी की कार्रवाइयों को वानखेड़े ही लीड करते आए हैं. पर इस केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद समीर वानखेड़े की मुश्किलें भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। आए दिन कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी या किसी नए आरोप से घिरे हुए नज़र आ रहे हैं। अब केसी गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने आर्यन खान के केस में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एनसीबी के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने आर्यन खान को छोडने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी. और ऐसा गोसावी ने समीर वानखेड़े के कहने पर किया है. हालांकि इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की सफाई भी आई है.

Advertisement

वानखेड़े ने कल शाम इन आरोपों के बाद को मुंबई पुलिस कमिश्नर से चिट्ठी भी लिखी और कहा कि कुछ लोगों के 'ग़लत इरादों' के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न की जाए. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कई लोग उन्हें गिरफ्तार करवाने और जेल भेजने की बात कर रहे हैं. वहीं इन आरोपों के बाद इस केस में राजनीति और भी तेज़ है हालांकि पहले से ही NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एक के बाद एक आरोप लगाए जा रहे हैं. तो इस मामले में समीर वानखेड़े पर लग रहे गम्भीर आरोपों का आधार क्या है, कितना पुष्ट माना जाए इन्हें? आर्यन ख़ान या क्रूज़ ड्रग्स केस पर इसका कितना असर पड़ेगा? और क्या क़ानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे वानखेड़े?

2. शाह का कश्मीर दौरा क्यों अहम?

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं. बीके दो दिनों में यहाँ उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया, साथ ही जम्मू कश्मीर के ताज़ा हालात का जायजा भी लिया. शाह ऐसे समय पर राज्य के दौरे  पर हैं जब उसी राज्य के दूसरे छोर पर सुरक्षा बलों का संघर्ष जारी है.कल पुंछ ज़िले में हुई ताज़ा मुछभेड़ में आतंकी जिया मुस्तफ़ा ढेर हो गया और तीन जवान भी घायल हुए. ख़ैर धारा 370 हटने के बाद शाह पहली बार बतौर गृहमंत्री इस केंद्र शासित राज्य के दौरे पर हैं. शाह इस दौरान तमाम कश्मीरी मुद्दों से कन्नी काटते भी दिखे और कुछ चीजों पर मुखर हो कर बोले भी. उन्होने जम्मू काश्मीर में अराजकता फैलाने वाले वर्ग को निशाने पर लिया और इसी बहाने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी सन्देश दिया.  शाह ने कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्धता भी दिखाई। हालांकि ये बात और है कि जब  अमित शाह कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने की बात कर रहे थे उसी वक्त कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में लोग इंटरनेट बंदी की मार झेल रहे थे, तो गृह मंत्री का ये जम्मू कश्मीर दौरा किस लिहाज़ से अहम रहा और क्या-क्या ऐलान हुए?

Advertisement

3. वर्ल्ड कप में कहां भारी पड़ा पाकिस्तान?

और दुबई में चल रहे विश्वकप की जहाँ पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है. हफ्तों से से इस मुकाबले को लेकर भारी चल रहे माहौल में एक unexpected result कल देखने को मिला. पाकिस्तान की बैटिंग लाइनप को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पाकिस्तान ने ये खेल न सिर्फ दस विकेट से जीता बल्कि क़रीब 2 ओवर पहले ही 152 रन का टारगेट अचीव कर लिया.
बीते दिनों पाकिस्तान में सियासी रूप से उथल पुथल माहौल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट को काफी निराशा हाथ लगी थी जब न्यूजीलैंड की टीम दौरे के बीच से पाकिस्तान से वापस लौट गई. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में रार, टीम को लेकर असमंजस की स्थिति  वो भी आखिरी समय मे टीम में काट छाँट से पाकिस्तानी टीम में एक नकारात्मक माहौल का भी अंदेशा जताया जा रहा था. लेकिन कल ये सब अंदेशे धरे रह गए. और जीत का सेहरा बंधा पाकिस्तान के सिर तो क्यों भारत को इतनी बुरी हार झेलनी पड़ी और पाकिस्तान कहां भारी पड़ गया?

25 अक्टूबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement