'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर. वहां कैसे हिंसा भड़की और अब प्रशासन क्या कर रहा है? साथ ही चर्चा होगी भवानीपुर उपचुनाव पर जहां बंगाल हिंसा का असर देखने को नहीं मिला. लालू के युवराजों में कलह क्यों बढ़ रहा है और कौन हैं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े? इस पर भी हम बात करेंगे...
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
1. लखीमपुर में अब कैसे हैं हालात?
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदेश के मंत्रियों के ख़िलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान दो किसानों की मौत हो गई. बात रविवार की है. जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिलान्यास के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव तिकुनिया थाना क्षेत्र बनवीर पुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. और तिकुनिया में सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान काले झंडे लिए कृषि कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे.
काफ़िले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे अभय मिश्र पर आरोप लग रहा है कि उसने किसानों पर कार चढ़ा दी. कहा जा रहा है किसानों के बीच में से ही गाड़ियों का काफिला तेज़ी से निकला जिससे उसकी चपेट में आकर कई किसान घायल हुए और दो लोग मारे भी गए. अब इस घटना के बाद ये प्रदर्शन हिंसा और आगजनी की भेंट चढ़ा और फिर चीजें हाथ से बाहर हो गईं. मौके पर गुस्साए लोगों ने तीन गाड़ियों को फूंक दिया और जवाबी हिंसा में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
किसान संगठन सीधे तौर पर कह रहे हैं कि मरे किसानों को मंत्रियो के काफिले ने कुचल कर मार दिया. राकेश टिकैत मौके पर पहुंच गए हैं और देर रात प्रियंका भी यहां के लिए रवाना हुईं लेकिन अब से थोड़ी देर पहले ही उन्हें सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया गयाा. तो इस घटना में क्या-क्या हुआ था असल मे, और अभी लखीमपुर में हालात कैसे हैं? सरकार का इस पूरे मामले को लेकर क्या रुख है? कोई स्पष्टीकरण आया है क्या?
2. भवानीपुर उपचुनाव में क्यों नहीं दिखा बंगाल हिंसा का असर?
बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के नतीज़े आ गए हैं. ममता बनर्जी अपनी सीट भवानीपुर से भारी अंतर से जीतीं हैं. दरअसल नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद ममता को छह महीने के अंदर ही कहीं का विधायक बनना था वरना उनको मुख्यमंत्री पद तक छोड़ना पड़ सकता था. तो इस उपचुनाव में ममता ने अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से शिकस्त दी है. बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत की बधाई दी है.
भवानीपुर में जीत के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. उन्होने कहा कि भवानीपुर में 46 प्रतिशत गैर बंगाली वोटर हैं, सभी ने उन्हें वोट दिया. ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.5 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई. और कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई. उन्होंने नंदीग्राम में मिली हार का जिक्र किया और कहा कि ये मामला कोर्ट में है इसलिए वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं, लेकिन यहां क्या क्या हुआ, इसे लोगों ने देखा है.
अब ममता की इस जीत के बाद अलग अलग तरह की बातें हैं, कहीं एक पक्ष कह रहा कि ममता की जीत पहले से ही पक्की थी, दूसरे पक्ष की दलील है नहीं इस बार लड़ाई टक्कर की रही, तो सवाल ये है कि ममता के लिए मुश्किल था ये चुनाव या एक मुख्यमंत्री वर्सेस विधायक की लड़ाई जितना आसान? और कहा जा रहा था कि इस सीट के चुनाव परिणाम को बंगाल की हिंसा प्रभावित कर सकती है , पर परिणाम तो ऐसा कुछ नहीं दिखा, तो क्या इस उपचुनाव में जनता ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया?
3. लालू के बेटों में क्यों बिगड़ रहे संबंध?
राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी जैसी चीज़ नहीं होती बस हित होते हैं, जो समय और परिस्थितियों के साथ बदलते रहते हैं लेकिन जब दोस्ती या दुश्मनी की लकीर एक राजनीतिक परिवार के अंदरखाने खींची जाने लगी तो अपनी ओर ध्यान खींचती है, ये हाल है एक तो बिहार की राजनीति के धुरंधर रहे लालू प्रसाद यादव के परिवार में और साथ ही राष्ट्रीय जनता दल और कॉंग्रेस के बीच अनबन का.
दरअसल, RJD नेता तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि दिल्ली में उनके पिता लालू यादव को बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपने भाई तेजस्वी यादव की ओर इशारा किया. इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों के बीच मतभेद की ख़बरें आती रही हैं. लेकिन तेजस्वी का इसपर क्या कहना है और दोनों भाईयों के बीच के सम्बन्ध आख़िर किन वजहों से लगातार बिगड़ते जा रहे हैं?
4. कौन हैं समीर वानखेड़े?
मायानगरी मुंबई में रविवार को खूब बवाल मचा जब खबर आई कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे एक लक्ज़री क्रूज़ में छापेमारी की जहां से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमे आर्यन भी शामिल थे. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी NCB ने हिरासत में लिया.
क्रूज़ पर रेव पार्टी के दौरान NCB ने इस रेड को कंडक्ट किया और वहां से ड्रग्स भी बरामद किए गए. कल पूरा दिन ट्विटर पर आर्यन खान ट्रेंड होते रहे और #ड्रग्स-इन-बॉलीवुड फिर से लोगों के निशाने पर आ गया. पर फिलहाल इस खबर को लेकर क्या अपडेट है, NCB की क्या प्रतिक्रिया है? और कौन हैं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े जो बॉलीवुड के ड्रग नेक्सस से जुड़े राज़ खोलते जा रहे हैं?
aajtak.in