Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. बंगाल की 604 बूथों पर फिर से मतदान होगा. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश कहर बनकर टूट रही है.

Advertisement
बंगाल में कई बूथों पर फिर मतदान (फाइल फोटो) बंगाल में कई बूथों पर फिर मतदान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. बंगाल की 604 बूथों पर फिर से मतदान होगा. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश कहर बनकर टूट रही है. पंजाब में गैंगस्टर और आतंकवाद के गठजोड़ के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के कामों के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है.

Advertisement

पहले 1978, फिर 2010, अब 2023... उफनती यमुना से दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा!

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश कहर बनकर टूट रही है. तमाम शहर जलमग्न हो गए हैं. सड़कें और पुल तेज पानी के बहाव में बह गए हैं. सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दुपहिया वाहन डूब गए हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 12 घंटे में 126 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई घंटों से हो रही भयंकर बारिश ने दिल्ली को एक बार फिर 1978 और 2010 की याद दिला दी है.

पश्चिम बंगाल में 604 बूथों पर कल फिर होगी वोटिंग, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक बंगाल की 604 बूथों पर फिर से मतदान होगा. इसके लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु बने रहे. 

Advertisement

'सभी बागी नेताओं का मालिक एक', विदर्भ में बीजेपी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को विदर्भ का दौरे किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ये भी बताया कि वह बीजेपी के गठबंधन से बाहर क्यों आए थे. उद्धव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, प्रधानमंत्री मोदी में उन्हीं से राखी बंधवाई. सभी बागी नेताओं का मालिक एक है. 

आतंकी लांडा और रिंदा पर पंजाब पुलिस का एक्शन, गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

पंजाब में गैंगस्टर और आतंकवाद के गठजोड़ के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इस क्रम में रविवार को पंजाब पुलिस की 364 टीमों में शामिल 2 हजार पुलिसकर्मियों ने आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें सभी 28 जिलों में दोनों अपराधियों के सहयोगियों से जुड़े सभी आवासीय और अन्य परिसरों की गहन तलाशी ली गई.

राज्यपाल और सीएम में ठनी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा शिकायत पत्र

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यपाल आर. एन. रवि के कामों के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार राज्यपाल प्रमुख हैं, लेकिन उनसे मुख्यमंत्री की परिषद के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा की जाती है. सीएम स्टालिन ने पत्र में कहा गया है कि जब कोई गवर्नर राजनेता बन जाता है तो उसे पद पर नहीं रहना चाहिए. सीएम स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल रवि तमिलनाडु सरकार की नीतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement