आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने सीआरपीएफ में भर्ती के लिए डिजिटली परीक्षा में तमिल भाषा को शामिल नहीं करने पर विरोध जताया. गुजरात के उना में रामनवमी के मौके पर भड़काऊ भाषण देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम की है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है
यूपी में दो चरणों में होगा निकाय चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे, तारीखों का हुआ ऐलान
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इससे पहले नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें आरक्षित सीटों को लेकर भी जानकारी दी गई थी. इसमें बताया गया था कि कौन-सी सीट से समाज के किस वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हिंदी भाषा को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. स्टालिन का आरोप है कि केंद्र तमिलनाडु की जनता पर हिंदी भाषा थोप रहा है. पहले उन्होंने दही के पाउच पर दही लिखने को लेकर FSSAI पर निशाना साधा था और अब अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती परीक्षा का माध्यम तमिल नहीं होने पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सीएम स्टालिन ने सीआरपीएफ में भर्ती के लिए डिजिटली परीक्षा में तमिल को शामिल नहीं करने पर विरोध जताया.
रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने वाली काजल हिन्दुस्तानी गिरफ्तार, उना में हुए थे सांप्रदायिक दंगे
गुजरात के उना में रामनवमी के मौके पर भड़काऊ भाषण देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काजल हिन्दुस्तानी के भड़काऊ भाषण के बाद उना में सांप्रदायिक दंगे हो गये थे. पुलिस ने काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो भगोड़ा थी. रविवार को वेरावल पुलिस थाने में काजल ने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम की है. जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर जवानों को आतंकी गतिविधि की भनक लगी. इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और बाड़ के पास दहशतगर्दों को चुनौती दी. इस दौरान सेना की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता पाई. इसमें से एक आतंकी घायल अवस्था में मिला, जबकि तलाशी अभियान में एक आतंकी की लाश मिली.
'IIT की डिग्री लेकर भी कुछ लोग अशिक्षित रह जाते हैं', दिल्ली के उपराज्यपाल का CM केजरीवाल पर हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा है कि कुछ लोग IIT से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं. एलजी ने आगे कहा कि डिग्री पर किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्री तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं, शिक्षा वही है जो आपका ज्ञान और व्यवहार दर्शाता है. दरअसल, उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया था कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
aajtak.in