Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: CM नीतीश ने बिहार चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण का बड़ा फैसला किया. वहीं, डीआरडीओ ने एक नया और अत्याधुनिक माउंटेड गन सिस्टम डेवलप किया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. CM नीतीश ने बिहार चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण का बड़ा फैसला किया. वहीं, डीआरडीओ ने एक नया और अत्याधुनिक माउंटेड गन सिस्टम डेवलप किया है. इन खबरों के अलावा, गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

Advertisement

बिहार में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं को अब राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों के पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया जाएगा. 

गोला दागते ही जगह बदल देता है... दुश्मन पर कहर बरपाएगा इंडियन आर्मी का माउंटेड गन सिस्टम

DRDO ने पूरी तरह स्वदेशी माउंटेड गन सिस्टम (MGS) विकसित किया है, जो सेना की मारक क्षमता बढ़ाएगा. इसे VRDE, अहमदनगर ने डिज़ाइन किया है. अभी ये सिस्टम यूज़र ट्रायल्स के लिए तैयार है और जल्द ही इसका परीक्षण शुरू होगा. 

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा... अशोक साव ही मास्टरमाइंड, 4 लाख में दी सुपारी, पुलिस ने बताई दुश्मनी की वजह

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को बताया कि इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड अशोक साव है. उसने ही हत्या की साजिश रची थी. 

'ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित विमान...', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसदीय समिति में एअर इंडिया का जवाब

एअर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (लोक लेखा समिति- PAC) को सौंपे गए अपने जवाब में अहमदाबाद में 12 जून को हुए AI-171 विमान दुर्घटना में शामिल बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का बचाव किया है और इसे सबसे सुरक्षित विमानों में से एक बताया है. 

दशक बाद भारत में आज से बदल जाएगा Google Search का अंदाज, आ गया नया AI सर्च

Google ने भारत में Search में AI Mode अब सभी के लिए लॉन्च कर दिया है. पहले ये एक्सपेरिमेंटल मोड में था, लेकिन अब बिना Labs साइनअप के मिलेगा. AI Mode से सर्च आसान होगा और फॉलोअप सवाल भी पूछे जा सकेंगे.

Delhi University Admission 2025: UG एडमिशन के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू, चेक करें जरुरी डिटेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रमों में दाख़िले का दूसरा चरण 8 जुलाई से शुरू हो गया है. CUET UG 2025 पास छात्र admission.uod.ac.in पर कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और छात्र 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

तेजस Mk1A में लगेगी ये स्वदेशी मिसाइल... अगस्त में ट्रायल शुरू, जंग में बढ़ जाएगी मारक क्षमता

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अगस्त 2025 में तेजस Mk1A से अस्त्र Mk1 BVRAAM का पहला लाइव फायर टेस्ट करेगा. तेजस Mk1A, HAL का 4.5 पीढ़ी का स्वदेशी मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जो मिग सीरीज़ के पुराने विमानों की जगह ले रहा है. 

पटना में BPSC TRE 3 अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, थाली बजाकर जताया गुस्सा, पुलिस ने सड़क से घसीटकर उठाया

बिहार की राजधानी पटना में BPSC टीआरई 3.0 सप्लीमेंट्री रिज़ल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को थाली बजाकर प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहा पर हुए इस विरोध को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और कुछ अभ्यर्थियों को सड़क से घसीटा गया.

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट, आईं गंभीर चोटें, काफिले की गाड़ियों की हुई थी आपस में टक्कर

यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं. दिल्ली से बिजनौर जाते समय पिलखुवा क्षेत्र में उनके काफ़िले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी भी चपेट में आ गई.

Akash Deep No Ball controversy: आकाश दीप ने जो रूट को नो बॉल पर किया आउट? अंग्रेजों को हजम नहीं हुई हार, MCC ने दी क्लीन च‍िट

Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप की गेंद पर जो रूट के क्लीन बोल्ड होने का विवाद अब थम गया है. MCC ने पुष्टि की है कि आकाश दीप की गेंद पूरी तरह वैध थी. रिप्ले में आकाश दीप का पिछला पैर क्रीज़ के बाहर दिखा, जिस पर नो-बॉल की बहस छिड़ी थी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement