Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 मार्च 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की है. पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार डॉक्टर कृष्ण बिहारी मिश्र का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों पर सस्पेंस बरकरार है कि आखिर दोनों कहां गए?

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की है. पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार डॉक्टर कृष्ण बिहारी मिश्र का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों पर सस्पेंस बरकरार है कि आखिर दोनों कहां गए? महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हरा दिया है. 

Advertisement

1- राहुल गांधी ने RSS की तुलना मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड से की, लंदन में बताया फासीवादी संगठन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के 10 दिन के दौरे पर हैं. वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार देर शाम लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान राहुल गांधी ने RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS नामक एक संगठन है. यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.

2- पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार कृष्ण बिहारी मिश्र का 90 साल की उम्र में निधन, कोलकाता में ली अंतिम सांस

पद्मश्री से सम्मानित हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार कृष्ण बिहारी मिश्र का निधन हो गया है. वे 90 साल के थे. कृष्ण बिहारी मिश्र ने 6 और 7 मार्च की मध्य रात्रि करीब एक बजे अंतिम सांस ली. कृष्ण बिहारी मिश्र के निधन की जानकारी उनके पुत्र कमलेश मिश्र ने दी है. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. कृष्ण बिहारी मिश्र के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

3- ना सुधार गृह में, ना पुलिस की कस्टडी में... तो कहां हैं अतीक के दोनों नाबालिग बेटे?

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों पर सस्पेंस बरकरार है कि आखिर दोनों कहां गए? पुलिस ने बताया कि दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा है लेकिन उनकी मां शाइस्ता के मुताबिक, वहां नही हैं. अब सवाल उठता है कि दोनों को आसमान निगल गया या जमीन खा गई? 

4- मेघालय-नगालैंड में आज होगी सीएम की शपथ, दोनों राज्यों में फिर बीजेपी गठबंधन की सरकार

मेघालय में एक बार फिर एनपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बन रही है. नई पार्टी में कौन सी पार्टी को कितने मंत्रालय दिए जाएंगे, इसे लेकर मंथन तेज हो गया है. एनपीपी क्योंकि सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए ज्यादा मंत्री भी उसी की तरफ से आने वाले हैं. अभी तक औपचारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन अटकलों का दौर शुरू हो चुका है.

5- WPL: मुंबई इंडियंस के सामने बेबस दिखी RCB, लगातार दूसरे मैच में मिली हार

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का विजयी अभियान जारी है. सोमवार (06 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम 34 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement