Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 7 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: देश में कोविड और ओमिक्रॉन के केस पूरी रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल केस अब 2,630 हो गए हैं. कोरोना का यह नया वैरिएंट 26 स्टेट्स में फैल चुका है. सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में हैं, यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
CORONA CORONA

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर की बात करें तो देश में कोविड और ओमिक्रॉन के केस पूरी रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल केस अब 2,630 हो गए हैं. कोरोना का यह नया वैरिएंट 26 स्टेट्स में फैल चुका है. सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में हैं, यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

उत्तराखंड: पूर्व CM हरीश रावत की सुरक्षा में चूक, छुरा लेकर मंच पर पहुंचा शख्स, मची अफरा तफरी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां के काशीपुर में एक युवक छुरा लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया, इसके बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया, जब पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की वजह से पूरे देश में बवाल मचा है. दरअसल, हरीश रावत मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक अधेड़ छुरा लेकर मंच पर चढ़ गया. हालांकि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उसे नीचे उतारा और छुरा अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दूसरी बार संक्रमित

कोरोना पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोविड का कहर जारी है. बीत दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर है. बता दें कि अल्वी दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक अल्वी ने कहा कि पिछले 4-5 दिन से गले में खराश थी, बीती रात दो घंटे के लिए हल्का बुखार महसूस किया. इसके अलावा कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिले हैं.

Omicron 26 राज्यों तक पहुंचा, महाराष्ट्र और दिल्ली में नया वैरिएंट बरपा रहा कहर

देश में कोविड और ओमिक्रॉन के केस पूरी रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल केस अब 2,630 हो गए हैं. कोरोना का यह नया वैरिएंट 26 स्टेट्स में फैल चुका है. सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में हैं, यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां नए वैरिएंट के 465 केस मिले हैं. बता दें कि राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 94, हरियाणा में 71, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9 केस Omicron के मिले हैं.

Advertisement

IND vs SA: 'पहली पारी में हुई बड़ी चूक', कप्तान केएल राहुल ने बताया क्यों हारी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच में टीम इंडिया 240 रन का अच्छा टारगेट देकर भी यह मैच नहीं जीत सकी. इस पर मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया है कि पहली पारी में उनसे बड़ी चूक हुई थी, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. केएल राहुल ने मैच के बाद मीडिया से कहा कि हर टेस्ट मैच में हम जीत के इरादे से उतरते हैं और जीतना ही चाहते हैं. इसी सोच की वजह से आज हम एक बड़ी टीम के रूप में यहां हैं. हमने मैदान में जीत के लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए थोड़ी निराशा भी हुई है, लेकिन इस मैच में पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को दिया जाना चाहिए. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली. उन्होंने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की.

भारत में Omicron ने ली दूसरी जान, ओडिशा की 55 साल की महिला ने तोड़ा दम

ओमिक्रॉन का कहर तेजी से बढ़ने लगा है. अब देश में नए वैरिएंट ने दूसरी जान ले ली है. बता दें कि ओडिशा के बोलांगीर में 55 साल की एक महिला की ओमिक्रॉन से मौत हो गई. इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में एक 73 साल के बुजुर्ग की नए वैरिएंट से मौत हुई थी. उनकी भी कोई विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. बता दें कि 27 दिसंबर को संबलपुर जिले में स्थित वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में महिला की मौत हो गई थी. लेकिन अब ये जानकारी मिली है कि महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित हुई थी, इसी कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement