Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, पहले से ही जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी ने ED-CBI के बाद अब NIA जांच की सिफारिश की गई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, पहले से ही जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी ने ED-CBI के बाद अब NIA जांच की सिफारिश की गई है. Uganda squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना है. यह टूर्नामेंट जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण के मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. उनकी तरफ से उनके वकील पवन सागर ने ये याचिका कोर्ट में दाखिल की है.

Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ LG ने की NIA जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से फंड लेने का लगाया आरोप


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, पहले से ही जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी ने ED-CBI के बाद अब NIA जांच की सिफारिश की गई है. इसको लेकर एलजी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें उन पर आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से फंड लेने का आरोप लगाया गया है. उन पर 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने NIA जांच की सिफारिश की है. आम आदमी पार्टी ने इसे षड्यंत्र करार दिया है.

Uganda squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, युगांडा टीम का ऐलान

Advertisement


Uganda squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना है. यह टूर्नामेंट जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर इस टूर्नामेंट में एक ऐसी टीम भी उतरेगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ खेलते नजर आएंगे. यह युगांडा की टीम है. उन्होंने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय टीम में भारत के 3 और पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी को जगह मिली है. युगांडा की इस टीम की कमान ब्रायन मसाबा के हाथों में रहेगी.

जौनपुर, वाराणसी, बस्ती... बसपा में प्रत्याशियों पर कंफ्यूजन! अब तक 14 सीटों पर बदले उम्मीदवार

लोकसभा का चुनाव चल रहा है और कल यानी 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बसपा चीफ मायावती एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल चुकी हैं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज है कि क्या बसपा सुप्रीमो प्रत्याशियों को लेकर कंफ्यूज हैं? हालांकि ऐसा क्यों किया जा रहा है, इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया. सिर्फ प्रत्याशी बदलने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.

Advertisement

नोटों का अंबार, अफसर और नेताओं का कनेक्शन... पहले धीरज साहू और अब आलमगीर आलम से जुड़े कैशकांड की पूरी कहानी

झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है. ये छापेमारी झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के हाउस हेल्पर के यहां हो रही है. ये छापेमारी रांची में 6 अलग-अलग ठिकानों पर हो रही है.

अपहरण केस में गिरफ्तार एचडी रेवन्ना के वकील ने कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण के मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. उनकी तरफ से उनके वकील पवन सागर ने ये याचिका कोर्ट में दाखिल की है. बीते शनिवार को उन्हें अपहरण एक केस में गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते गुरुवार को मैसूरु में एक महिला के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था. वो महिला भी यौन शोषण की शिकार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement