Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 अगस्त 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर जाएंगे. वहीं, रिज़र्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
पीएम मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन के दौरे पर जाएंगे (File Photo: PTI) पीएम मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन के दौरे पर जाएंगे (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर जाएंगे. वहीं, रिज़र्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन खबरों के अलावा, पाकिस्तान और चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा, गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर जाएंगे. 30 अगस्त को वे जापान रवाना होंगे, जहां प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा संग वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें रणनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी.

RBI का ऐलान... Repo Rate में नो-चेंज, कम नहीं होगी आपके Loan की ईएमआई

रिज़र्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी ब्याज दरें यथावत रहेंगीय. फिलहाल रेपो रेट 5.50% है. रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से आपके लोन की ईएमआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

S-400 मेंटेनेंस, ड्रोन, माउंटेन रडार... 67000 करोड़ के डिफेंस प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जानिए क्या है खास
 
पाकिस्तान और चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी. इन प्रोजेक्ट्स में लंबे समय तक टिकने वाले ड्रोन, माउंटेन रडार जैसे सैन्य हार्डवेयर की खरीद और एस-400 सिस्टम के वार्षिक मेंटेनेंस का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है.

Advertisement

प्रयागराज की सड़कों पर चल रही नाव... बाढ़ से हाहाकार, घर-दुकान डूबे, छतों पर राहत का इंतजार कर रहे लोग, Video

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जबरदस्त बाढ़ से हालात बेहाल हैं. सड़कों पर नावें चल रही हैं और लोग छतों पर फंसे हुए हैं. गंगानगर, छोटा बघाड़ा, दारागंज जैसे इलाक़े जलमग्न हैं. घर-दुकानें पानी में डूब गई हैं. वाहन पानी में समा गए हैं.

अब अमेरिका पहुंचने वाले हर टूरिस्ट से ट्रंप वसूलेंगे 13 लाख रुपये, नए नियम से बढ़ेंगी मुश्किलें

ट्रंप प्रशासन प्रवासियों को लेकर शुरू से ही सख़्त रहा है और अब अमेरिका एक नया पायलट प्रोग्राम लेकर आया है, जिसके तहत टूरिस्ट और बिज़नेस वीजा पर आने वाले लोगों से ₹13 लाख से ज़्यादा का वीजा बॉन्ड जमा कराने को कहा जा सकता है. 

मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, झारखंड की चाईबासा कोर्ट ने दी बेल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मानहानि केस में ज़मानत मिल गई है. ये मामला वर्ष 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अमित शाह पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है.

बिजली बिल बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट का ग्रीन सिग्नल, दिल्ली समेत देश भर में बढ़ सकते हैं रेट!
 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अदालत ने कहा कि बढ़ोतरी उचित-किफ़ायती होनी चाहिए और दिल्ली बिजली नियामक आयोग द्वारा तय सीमा के भीतर हो. ये फ़ैसला बिजली कंपनियों के बक़ाया भुगतान से जुड़े पुराने मामले में आया है, जिसका असर देशभर में पड़ सकता है.

Advertisement

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का लोकार्पण, जानिए इसमें शिफ्ट होंगे कौन से मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्लाी में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया. यह भवन गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालयों का नया कार्यालय बनेगा. 

ICC Rankings 2025: आईसीसी रैकिंग में सिराज का गदर, लगाई कर‍ियर की सबसे बड़ी छलांग... टॉप-5 में हुई यशस्वी की एंट्री, गिल टॉप-10 से बाहर

ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में करियर की सबसे बड़ी छलांग मिली है. मोहम्मद सिराज 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें और प्रसिद्ध कृष्णा 25 स्थान की छलांग लगाकर 59वें स्थान पर पहुंचे गए हैं. 

उधर ट्रंप धमकियां दे रहे, इधर रूस में भारत का डिप्लोमैटिक मिशन सुपर एक्टिव... अजित डोभाल पहुंचे, जयशंकर भी जाएंगे

अमेरिका की टैरिफ धमकियों के बीच भारत ने रूस के साथ रणनीतिक संबंधों को मज़बूती देने का फैसला किया है. NSA अजित डोभाल के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रूस दौरे पर जा रहे हैं. ये यात्रा रूस-भारत साझेदारी को नई दिशा देने और ऊर्जा, रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत के लिए अहम मानी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement