आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से इलाके में जबरदस्त तबाही मची. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है. इन खबरों के अलावा, रूसी तेल खरीद पर ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद रूस ने भारत के समर्थन में प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड में बादल फटने के बाद तबाही के मंज़र... 4 की मौत, 50 से ज़्यादा लोग लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या पानी में बह गए. इस घटना में करीब चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें 11 मई को दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रूस ने ट्रंप को जमकर सुनाया, तेल की खरीद को लेकर US राष्ट्रपति ने भारत को दी थी धमकी
रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद रूस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. रूस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत जैसे देशों पर उसके साथ व्यापार खत्म करने के लिए अवैध दबाव डाल रहे हैं.
UP में जर्जर स्कूल भवनों को ढहाने का आदेश, असुरक्षित इमारतों में नहीं होगी पढ़ाई
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ज़िलों में ख़तरनाक और जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को चिन्हित कर, उनको तुरंत गिराने का निर्देश दिया है. सरकार का कहना है कि इन बिल्डिंग्स में बच्चों को पढ़ाना खतरे से खाली नहीं है.
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने जारी किया वोटर वेरिफिकेशन का आदेश
बिहार के बाद अब बंगाल में भी चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है और राज्य के निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
एक्सटेंडेड-रेंज पिनाका भारतीय सेना में शामिल होने को तैयार, रेंज 75 किमी तक दोगुनी
भारतीय सेना जल्द ही 75 किलोमीटर रेंज वाली एक्सटेंडेड पिनाका रॉकेट को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है. स्वदेशी तकनीक से बनी ये रॉकेट पहले से कहीं ज्यादा सटीक, ताक़तवर और आधुनिक है.
देश का नया पावर सेंटर कर्तव्य भवन! कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, कई बडे़ मंत्रालय होंगे शिफ्ट
पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत निर्मित कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे. ये भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और गृह, विदेश, ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालयों को एक जगह लाने की दिशा में बड़ा क़दम है.
Sarkari Naukri: CISF में 2029 तक दो लाख जवान होंगे तैनात, हर साल होगी 14 हजार कैंडिडेट्स की भर्ती
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में वर्ष 2029 तक 70 हज़ार नई भर्तियों की योजना बनाई गई है, ताकि देश के औद्योगिक विकास को मज़बूत सुरक्षा मिल सके. हर साल लगभग 14 हज़ार युवाओं की भर्ती की जाएगी, जिससे फ़ोर्स की ताक़त बढ़ेगी.
अगले साल पाकिस्तानी एस्ट्रोनॉट को स्पेस भेजेगा चीन, जानिए अंतरिक्ष विज्ञान में PAK कहां?
पाकिस्तान अगले साल चीन के अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना पहला अंतरिक्ष यात्री भेजने की तैयारी कर रहा है. कभी भारत और चीन से पहले स्पेस एजेंसी शुरू करने वाला पाकिस्तान अब पूरी तरह चीन पर निर्भर है.
सिरफिरा आशिक, एकतरफा प्यार और डॉक्टर के क्लीनिक पर लड़की का कत्ल... चार गोलियों से दहल उठी दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने 15 साल की नाबालिग लड़की को क्लीनिक के अंदर चार गोलियां मार दीं. जानिए इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी और कैसे एक तरफा प्यार बन रहा है खूनी इश्क.
aajtak.in