UP में जर्जर स्कूल भवनों को ढहाने का आदेश, असुरक्षित इमारतों में नहीं होगी पढ़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में खतरनाक और जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत गिराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है.- (File Photo: ITG) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है.- (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में खतरनाक और जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत गिराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है. अब किसी भी असुरक्षित इमारत में शिक्षण कार्य नहीं होगा और वैकल्पिक स्थानों पर पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी.

सरकार की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. हाल ही में सामने आए मामलों में कई स्कूल भवन इतने जर्जर पाए गए कि वे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते थे. इससे विभाग की साख को भी नुकसान पहुंचा.

Advertisement

जिलों को दिए गए ये निर्देश
प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल असुरक्षित इमारतों की पहचान करें और उनकी रिपोर्ट तकनीकी समिति को सौंपें. इन इमारतों को चिन्हित कर तकनीकी जांच के बाद गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अगर किसी इमारत को तुरंत नहीं गिराया जा सकता, तो उसके चारों तरफ "प्रवेश निषेध" और "उपयोग लायक नहीं" जैसे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और ईंट की दीवार बनाकर सील किया जाएगा.

कक्षा संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
ऐसे भवनों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. इसके बजाय पंचायत भवन, ग्राम सचिवालय, सुरक्षित कक्षों या अन्य स्कूलों में पढ़ाई कराई जाएगी. सभी अधिकारियों को समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

साफ-सफाई और देखरेख पर जोर
भवनों की छतों पर पानी भरने, पत्तियों के जमा होने और नालियों के बंद होने से सीलन और क्षति होती है. ऐसे में नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के सहयोग से स्कूलों की छतों की नियमित सफाई और जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement

विशेषज्ञ की राय
निर्माण विशेषज्ञ श्यामकिशोर तिवारी ने बताया कि कई स्कूल भवन आज भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं, जो बच्चों और शिक्षकों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं. पहले भी निर्देश जारी हुए थे, लेकिन हाल ही में मीडिया में आई तस्वीरों से विभाग की छवि खराब हुई है. इसलिए अब समयबद्ध और ठोस कार्रवाई जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement