Advertisement

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: दिल्ली में आज कोरोना के 5500 नए मामले, 8.5% हुआ पॉजिटिविटी रेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जनवरी 2022, 9:23 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: आज दिल्ली के कोरोना संकट पर होने वाली DDMA की मीटिंग पर हमारी नजर रहेगी. वहीं पीएम मोदी आज मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं. इसके अलावा सीएम योगी और ओवैसी की यूपी में रैलियां भी होनी हैं.

पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज दिल्ली के कोरोना संकट पर होने वाली DDMA की मीटिंग पर हमारी नजर रहेगी. वहीं पीएम मोदी आज मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं. इसके अलावा सीएम योगी और ओवैसी की यूपी में रैलियां भी होनी हैं, जिससे जुड़ी अपडेट्स आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

9:23 PM (3 वर्ष पहले)

एक बार फिर मौसम ने ली करवट, हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी शुरू

Posted by :- neeraj choudhary

एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली समेत जिला लाहौल स्पीती में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके चलते ठंड का टॉर्चर  हर दिन बढ़ता जा रहा है. स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. तापमान शून्य से 4 डिग्री तक नीचे जा रहा है. एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही पर्यटन नगरी मनाली सहित जनजातीय जिले लाहोल स्पीती में बर्फ़बारी का क्रम शुरू हो गया है. बर्फ़बारी से पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है. जाहिर  है जनवरी के शुरुआती दिनों में प्रचंड ठंड ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. 

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: सिंगल मदर के नाम पर जारी हुआ पहला एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र

Posted by :- neeraj choudhary

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंगल मदर के एससी/एसटी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया गया पहला जाति प्रमाण पत्र दिया. दिल्ली में पहली बार बच्चों को उनकी माता के प्रमाण पत्र के आधार पर अनूसूचित जाति/जनजाति के प्रमाण पत्र दिए गए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, लंबे संघर्ष के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे को उसकी माता के प्रमाण पत्र के आधार पर उसका एससी प्रमाण पत्र मिला है. एससी/एसटी वर्ग के प्रमाण पत्र दिए जाने की प्रक्रिया में विशेष रवि के प्रयासों से संशोधन किया गया है. दिल्ली में अब एससी/एसटी वर्ग की सिंगल मदर्स के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिल सकेगा. तक़रीबन 8 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद एससी वर्ग की ‘सिंगल मदर’ के पुत्र को उसकी माता के एससी वर्ग प्रमाण पत्र के आधार पर एससी वर्ग का प्रमाण पत्र मिला है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को विधायक विशेष रवि की मौजूदगी में गीता देवी को उनके बेटे का जाति प्रमाण पत्र दिया है. 'सिंगल मदर’ वो महिलाएं होती हैं, जिन्हें उनके पति द्वारा छोड़ दिया जाता है या फिर जिन्हें पति ने तलाक़ दे दिया हो, या फिर उनके पति ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली हो. ऐसी महिलाओं के बच्चों को अब अपनी माता के एससी/एसटी वर्ग प्रमाण पत्र के आधार पर एससी/एसटी वर्ग का प्रमाण पत्र मिल सकेगा.

7:42 PM (3 वर्ष पहले)

NEET- PG में EWS कोटा मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

Posted by :- neeraj choudhary

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण के मामले संबंधी याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी. केंद्र सरकार के अनुरोध पर इस मामले के लिए CJI ने तीन जजों की बेंच गठित की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस  ए एस बोपन्ना की बेंच सुनवाई करेगी.

4:54 PM (3 वर्ष पहले)

सदन में सर्वसम्मति से 'दिल्ली सिख गुरुद्वारा (अमेंडमेंट) बिल 2022' पास हुआ

Posted by :- neeraj choudhary

इस संशोधन के तहत मनोनीत सदस्यों की संख्या 5 हो जाएगी. जिसमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, श्री अकाल तख्त साहिब आनंदपुर, श्री अकाल तख्त साहिब पटना, श्री अकाल तख्त हुजूर साहिब नांदेड़ और श्री अकाल तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो, भटिंडा पंजाब के प्रमुख पुजारी होंगे.

Advertisement
2:27 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज कोरोना के 5500 नए मामले, 8.5% हुआ पॉजिटिविटी रेट

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज कोरोना के 5500 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.5 फीसदी हो गया है. इस बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान भी हो गया है.

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी आज मणिपुर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंफाल में स्वागत किया. मोदी ने यहां  4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं. ये लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें. लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं.

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

विधायक अजय महावर की मांग - बदला जाए बाबरपुर विधानसभा का नाम

Posted by :- Vishnu Rawal

घोंडा से BJP विधायक अजय महावर ने दिल्ली विधानसभा में बाबरपुर विधानसभा का नाम बदलने की मांग की है. BJP विधायक अजय महावर ने कहा कि गोपाल राय (बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक और मंत्री) सदन में मौजूद हैं. बाबर एक आक्रांता था, जिसने तलवार की नोंक पर देश की अस्मिता को लूटने का काम किया था और वर्षों तक देश को गुलाम बनाए रखा था. इसलिए बाबरपुर विधानसभा का नाम बदलकर डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम होना चाहिए. (इनपुट - पंकज जैन)

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस की मैराथन में भगदड़, मची चीख पुकार

Posted by :- Vishnu Rawal

बरेली में कांग्रेस की मैराथन में अव्यवस्था की वजह से भगदड़ की स्थिति हो गई. इससे कई छात्राएं दबीं, कई छात्राओं को चोट भी आई. मैराथन के दौरान चीख पुकार मच गई थी. इतना ही नहीं इसपर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन का बेतुका बयान भी आया. उन्होंने कहा कि जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है तो ये तो बच्चियां हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भगदड़ करवाना साजिश भी हो सकती है. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

चौकी से सामने से सवारी भर रही थी डग्गामार बसें, पूरी चौकी के सिपाही लाइन हाजिर

Posted by :- Vishnu Rawal

गाजियाबाद में एसएसपी ने थाना सिहानीगेट की चौकी पुराना बस स्टैंड के चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी के सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है. इस थाने में 1 सब इंस्पेक्टर और 7 कांस्टेबल तैनात थे. दरअसल, चौकी के सामने से ही डग्गामार बसें सवारी भर रही थी. (इनपुट - कुमार कुनाल)

Advertisement
11:12 AM (3 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जारी है. वहां दो आतंकियों के फंसे होने की जानकारी है. पुलिस ने कहा कि कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे रहे हैं.

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi CM Corona Positive, अरविंद केजरीवाल ने खुद Tweet कर दी जानकारी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

Omicron in India: देश में ओमिक्रॉन के 1892 मामले

Posted by :- Vishnu Rawal

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,892 मरीज़ों में से 766 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

Corona update india: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए, 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,49,60,261
सक्रिय मामले: 1,71,830
कुल रिकवरी: 3,43,06,414
कुल मौतें: 4,82,017
कुल वैक्सीनेशन: 1,46,70,18,464