केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि इस सत्र में पांच बैठकें होंगी. सूत्रों के मुताबिक, संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लेकर आ सकती है. वहीं, मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर खुलासे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर किसका पैसा देश से बाहर भेजा जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने अडानी मामले को लेकर जेपीसी जांच कराने की मांग भी की. जानिए 31 अगस्त की पांच बड़ी खबरें.
1) मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम! संसद के विशेष सत्र में ला सकती है 'एक देश-एक चुनाव' बिल
केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि इस सत्र में पांच बैठकें होंगी. सूत्रों के मुताबिक, संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लेकर आ सकती है.
हर कोई जानना चाह रहा है कि अडानी ग्रुप पर नया खुलासा करने वाले फर्म का बैकग्राउंड क्या है? आखिर किस मकसद से अडानी ग्रुप को टारगेट किया गया है. हिंडनबर्ग के बाद OCCRP के खुलासे से अब हड़कंप मचा है.
3) 'देश से बाहर भेजा जा रहा पैसा किसका?', अडानी ग्रुप पर खुलासे के बाद राहुल गांधी का सवाल
मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर खुलासे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर किसका पैसा देश से बाहर भेजा जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने अडानी मामले को लेकर जेपीसी जांच कराने की मांग भी की.
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले हैं और एसएफजे चीफ पन्नू के कहने पर नारे लिखने के लिए पंजाब से आए थे.
5) India GDP Growth: तेज रफ्तार में इकोनॉमी, Q1 में 7.8% रही जीडीपी ग्रोथ, 4 तिमाहियों में सबसे बेहतरीन
देश की जीडीपी ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में 7.8 फीसदी रही, यह पिछली 4 तिमाहियों यानी एक साल में सबसे अधिक है, इससे पहले मार्च-2023 तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1 फीसदी रही थी.
aajtak.in