Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई है. बताया जा रहा है कि खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को रूस में शामिल कर लिया है. खेरासन और ज़ापोरिज़िया की स्वतंत्रता का ऐलान कर उन्हें रूस में शामिल करने का ऐलान किया गया है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई है. बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने गुरुवार रात को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. उधर, राष्ट्रपति पुतिन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन के दो क्षेत्रों को रूस में शामिल कर लिया है. पुतिन ने खेरासन और ज़ापोरिज़िया की स्वतंत्रता का ऐलान कर उन्हें रूस में शामिल करने का ऐलान कर दिया है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

नामांकन के आखिरी दिन ट्विस्ट, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे की एंट्री, सोनिया से की मुलाकात
 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई है. बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने गुरुवार रात को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है. मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से आते हैं और दलित नेता हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस आलाकमान का पसंदीदा चेहरा माना जा रहा है.

Abortion in India: असुरक्षित गर्भपात से रोजाना 8 मौतें, घर में ही होते हैं 27% अबॉर्शन... 48% अबॉर्शन की वजह है ये

भारत में गर्भपात से जुड़े आंकड़े कई पहलुओं का खुलासा करते हैं. देश में हर साल जितना भी गर्भपात होता है उसमें से आधा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि वो अनचाहा गर्भ था. लगभग 27 प्रतिशत महिलाएं अबॉर्शन करवाने के लिए अस्पताल नहीं जाती है बल्कि इस जटिल मेडिकल प्रक्रिया को वो दोस्तों और परिवार की सहायता से घर पर ही करती है.

Advertisement

अंकिता को बगल के रूम में करा लिया था शिफ्ट, घर की जगह रिजॉर्ट में ही रहने लगा था पुलकित

Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. पता चला है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य की नीयत ठीक नहीं थी. बतौर रिसेप्शनिस्ट रिजॉर्ट में नौकरी पर आई अंकिता पर पुलकित गंदी नजर रखने लगा था. उसने एक बहाने से अंकिता को अपने बराबर के रूम में शिफ्ट करवा लिया था.

'अंजाम बुरा होगा...', PFI बैन का सपोर्ट करने पर मौलाना को मिली धमकी, Delhi के शाहीन बाग से कॉल आने का दावा

UP News: बरेली में भी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने देश की हुकूमत का शुक्रिया अदा किया था. अब मौलाना को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं. कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला बताया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर दी है.

राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा कदम, यूक्रेन के खेरासन और ज़ापोरिज़िया क्षेत्रों को किया स्वतंत्र घोषित

राष्ट्रपति पुतिन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन के दो क्षेत्रों को रूस में शामिल कर लिया है. पुतिन ने खेरासन और ज़ापोरिज़िया की स्वतंत्रता का ऐलान कर उन्हें रूस में शामिल करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement