Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर सलमान से दो करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. वहीं, यह बात सामने आई है कि अखनूर में ढेर आतंकी कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे.

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई/पवन शौकीन (File Photo) लॉरेंस बिश्नोई/पवन शौकीन (File Photo)

aajtak.in

  • ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर सलमान से दो करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. वहीं, यह बात सामने आई है कि अखनूर में ढेर आतंकी कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे. पढें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'दो करोड़ भेज दो, पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को मार दूंगा...', फिर मिली धमकी

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने ने दो करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं मिलने पर सलमान को मारने की धमकी दी है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मंगलवार को मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी. धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.

2. M4, AK-47 राइफल, नोटपैड... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे आतंकी

अखनूर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया है, वे बड़ी साजिश के तहत कई दिन की जंग की तैयारी के साथ आए थे. यहां मारे गए आतंकियों के पास से एक से एक घातक हथियारों के साथ-साथ कई चीजें मिली हैं. जब्त किए गए सामान में M4 और AK-47 राइफलें, नोटपैड, कंबल, किशमिश और कैंडी जैसी सामग्री शामिल है.

Advertisement

3. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खात्मे का प्लान तैयार! सबसे बड़े दुश्मन का सामने आया नाम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर अब उनके सबसे बड़े दुश्मन का साया मंडराने लगा है. विरोधी गैंग ने लॉरेंस के पूरे सिंडिकेट को खत्म करने का प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इस प्लान की जानकारी मिल गई है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने आज तक को इस Exclusive प्लान की जानकारी दी है.

4. 5000 रुपये उधार लेकर शुरू की कंपनी... आज 43,700 करोड़ के मालिक, IPO आते ही बजा डंका!

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज IPO बीते सोमवार को शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गया, जिसकी चर्चा आईपीओ आने के समय से ही खूब हो रही थी. इस IPO ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को छप्‍परफाड रिटर्न दिया. कंपनी के शेयर अपने प्राइस बैंड 1503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के दूसरे दिन इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई और यह 2,454 रुपये पर पहुंच गया. लेकिन क्‍या आपको पता है कि तगड़ा रिटर्न देने वाली इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई?

5. लड़की बनकर सालों मालिक की ‘रखैल’ बना रहा, दाढ़ी उगते ही… ‘बच्चा-बरीश’ की कहानी

Advertisement

सुर्ख लिपस्टिक, गहरा काजल, पैरों में घुंघरू और नकली छातियां...मैं रोज इस मेकअप के साथ नाचता. जब उम्र बढ़ी तो मालिक ने मुझे नए 'कम उम्र' लड़के से रिप्लेस कर दिया. अब मेरे पास न काम है, न मर्दों की महफिल में नाचने के अलावा कोई दूसरा हुनर. इतने साल 'बच्चा बरीश' रहते हुए अच्छा खाने-पीने की आदत लग गई थी. अब वो भी नसीब नहीं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement